[ad_1]
यूं तो वेब सीरिज ‘मिर्जापुर’ के हर किरदार को दर्शकों ने पसंद किया है. इस वेब सीरिज में ‘गुड्डू भैया’ का कैरेक्टर निभाने वाले अली फजल (Ali Fazal) ने भी फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. ‘मिर्जापुर’ के दोनों ही सीजन में अली के काम को जमकर सराहा गया. अली फजल को इस दौर के प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक माना जाता है. अपने करियर में इन्होंने अब तक कई शानदार फिल्में की हैं, जिसमें हॉलीवुड की फिल्में भी शामिल हैं.
15 अक्टूबर 1986 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जन्मे अली फजल (Ali Fazal) ने अपनी स्कूल की पढ़ाई देहरादून के फेमस स्कूल ‘द दून’ से की है. जब वे 18 साल के थे तो उनके माता-पिता में अलगाव हो गया था. स्कूल के जमाने से ही उनका झुकाव एक्टिंग की तरफ हो गया था. शायद यही वजह थी कि उन्होंने अपना ग्रेजुएशन मुंबई से किया. पढ़ाई पूरी करने के बाद वे फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने लगे. शुरुआत उन्होंने मॉडलिंग से की.
अली फजल (Ali Fazal) ने पहली बार 2008 में रिलीज हुई एक फिल्म ‘दी अदर एंड और द लाइन’ में छोटी-सी भूमिका की थी. इसके बाद 2009 में वे राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘3 इडिएट्स’ में भी नजर आए थे. इस फिल्म में भी वे एक छोटे किरदार में थे. उस वक्त किसी ने उन्हें फिल्म में नोटिस नहीं किया था. साल 2011 में फिल्म ‘ऑलवेज कभी-कभी’ में बतौर हीरो नजर आए. मगर यह फिल्म नहीं चली. फिर 2013 में आई फिल्म ‘फुकरे’. इस फिल्म से अली फजल के एक्टिंग करियर को रफ्तार मिल गई. साथ ही वे अभिनेत्री ऋचा चड्डा के भी करीब आए.
अब तक अली ने फिल्म ‘बात बन गई’, ‘बॉबी जासूस’, ‘सोनाली केबल’, ‘खामोशियां’ और ‘हैप्पी भाग जाएगी’ जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. इसी बीच उन्होंने कई हॉलीवुड फिल्में भी की हैं. फिल्म ‘फास्ट एंड फ्यूरियस -7’ में भी वे नजर आए थे. मगर जो पहचान उन्हें चाहिए थी, वो मिली वेब सीरिज ‘मिर्जापुर’ से. इस सीरिज के बाद अली फजल की डिमांड बढ़ गई है.
हाल ही में, अली ने एक्ट्रेस ऋचा चड्डा के साथ मिलकर अपना प्रोडक्शन हाउस भी खोला है, जिसका नाम उन्होंने ‘पुशिंग बटन स्टूडियो’ रखा है. इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले फिल्म ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ का निर्माण हो रहा है, जिसका निर्देशन शुचि तलाती कर रहे हैं. बहरहाल, अली फजल को उनके फैंस फिर से गुड्डू भैया के अवतार में देखने के लिए ‘मिर्जापुर’ के तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]