[ad_1]
मुंबई: 19 अक्टूबर 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ (Rehnaa Hai Terre Dil Mein) के रोमांटिक सीन और मेलोडियस म्यूजिक ने जवां दिलों को धड़का दिया था. नई एक्ट्रेस दिया मिर्जा की खूब चर्चा हुई थी. आर माधवन (R Madhavan) और दीया की इस रोमांटिक फिल्म ने दर्शकों को दीवाना बना दिया था. मासूमियत से भरी, प्यारी स्माइल वाली दीया मिर्जा अपनी डेब्यू फिल्म के रिलीज होते ही रातोंरात छा गई थीं.
अपनी डेब्यू फिल्म के 20 बरस होने की खुशी को दीया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. दीया ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर लिखा ‘प्योर लव के 20 बरस, आज मेरे फिल्म डेब्यू के 20 साल हो गए. शानदार सफर रहा. विनम्र, संतुष्टि से भरा, चुनौती से भरा. मैं एक आर्टिस्ट के रूप में सीखते रहना और आगे बढ़ते रहना चाहती हूं. आपके प्यार के लिए शुक्रिया. और ‘रहना है तेरे दिल में’ टीम को बहुत बहुत धन्यवाद’.
(फोटो साभार: diamirzaofficial/Instagram)
दीया मिर्जा ने मीडिया से बात करते हुए अपने इस सफर के बारे में कहा कि ‘हर साल इस समय, मैं ‘रहना है तेरे दिल में’ की शूटिंग सेट पर बिताए गए पलों को याद करती रहती हूं. इस फिल्म से ही मेरी इंडस्ट्री में शुरुआत हुई थी. मैं फिल्म और फिल्म से जुड़े लोगों की शुक्रगुजार हूं कि जिन लोगों के साथ मैंने काम किया, इन लोगों ने मुझे भरोसा दिलाया कि मैंने सही रास्ता चुना है’. दीया ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फिल्म का वीडियो शेयर कर फिल्म से जुड़े लोगों को धन्यवाद दिया है.
(फोटो साभार: diamirzaofficial/Instagram)
‘रहना है तेरे दिल में’ में एंट्री से पहले दीया मिस एशिया पेसिफिक का ताज पहन पर देश ही नहीं विदेशों में भी अपनी खूबसूरती का डंका बजा दिया था. दीया मिर्जा और आर माधवन के अलावा सैफ अली खान ने भी फिल्म में बतौर लीड एक्टर काम किया था.
ये भी पढ़िए-अमिताभ बच्चन ने कृति सेनन के साथ किया डांस, बिग बी को आई कोलकाता के दिनों की याद
बता दें कि गौतम मेनन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में माधवन ने माधव मैडी शास्त्री नाम का रोल प्ले किया था. दीया ने रीना मल्होत्रा का रोल प्ले किया था जिसे मैडी से प्यार था. शानदार म्यूजिक से सजी इस फिल्म का रीमेक बनने की भी चर्चा है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]