[ad_1]
मुंबई: जॉन अब्राहम (John Abraham) ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है. जॉन के साथ इस फिल्म में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor),दिशा पटानी (Disha Patani) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) हैं. फिल्म के निर्माता भूषण कुमार (Bhushan Kumar) और एकता कपूर (Ekta Kapoor) हैं.
मोहित सूरी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ में जॉन अब्राहम ने शूटिंग पूरी कर ली तो रैपअप पार्टी की गई. इस पार्टी की फोटोज को जॉन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फोटो में जॉन के चेहरे पर खुशी नजर आ रही है. एक्टर ने कैप्शन में लिखा ‘मेरी डेब्यू फिल्म से लेकर अब तक, मोहित और मैंने एक लंबा सफर तय किया है. इस खूबसूरत अनुभव का कुछ और यादों के साथ रैपअप’.
(फोटो साभार: thejohnabraham/Instagram)
जॉन अब्राहम के इस पोस्ट पर फैंस जमकर लाइक करते हुए उनकी अपकमिंग फिल्म देखने के लिए एक्साइटेड हो गए हैं. एक्टर की तारीफ करते हुए लिख रहे हैं कि ‘फिल्म का बेसब्री से इंतजार है’. बता दें कि जॉन और मोहित सूरी दूसरी बार साथ काम कर रहे हैं.
मीडिया से बात करते हुए जॉन अब्राहम ने कहा कि वह फिर से इस फिल्ममेकर के साथ काम करना चाहेंगे. ‘एक विलेन रिटर्न्स’ में शानदार एक्सपीरिएंस रहा है. अपनी डेब्यू फिल्म के बाद ये पहली बार है कि मैं उसी फिल्म निर्माण स्कूल में वापस आ गया हूं. मोहित और मेरी अंडरस्टैंडिंग ऐसी है कि मोहित को मुझे कुछ ज्यादा बताने की जरूरत नहीं पड़ती. वह एक शब्द कहते थे और मैं समझ जाता था’.
ये भी पढ़िए-रेखा जब बन गईं थीं नीतू सिंह की आवाज, अमिताभ बच्चन की फिल्म को करवा दिया था हिट
जॉन अब्राहम का कहना है कि ‘मैं एक ऐसा लड़का हूं जिसे रात की शूटिंग और बारिश से नफरत है,लेकिन इस फिल्म में मुझे सब कुछ करने में मजा आया. कोई शिकायत नहीं थी. मैं फिर से मोहित के साथ काम करना चाहूंगा’. ‘एक विलेन रिटर्न्स’ को बालाजी टेलीफिल्म्स और टी-सीरीज मिलकर बना रहे हैं. फिल्म मेकर्स की योजना इस फिल्म को 8 जुलाई 2022 को रिलीज किए जाने की है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]