[ad_1]
साउथ सिनेमा के एक्टर प्रभास (Prabhas) ने बीते दिन ही आकाश पुरी और केतिका शर्मा की अपकमिंग फिल्म ‘रोमांटिक’ (Romantic) का ट्रेलर लॉन्च किया. इस ट्रेलर वीडियो को दर्शकों से शानदार रिस्पांस मिला. ये मूवी 29 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ऐसे में अब प्रभास ने फिल्म के ट्रेलर के बारे में बात की है और बताया कि उन्हें ये कैसा लगा और कलाकारों की एक्टिंग कितनी परफेक्ट थी.
प्रभास ने फिल्म के ट्रेलर और आकाश-केतिका शर्मा का एक्टिंग को लेकर कहा कि ‘ट्रेलर काफी शानदार है. इसमें आकाश और केतिका शर्मा की केमिस्ट्री कमाल की है. बतौर एक्टर आकाश मैच्योर्ड हैं. उन्हें देखकर लग रहा है कि उनके पास अभिनय में 10 साल का अनुभव है. केतिका शर्मा फिल्म के बेस्ट ज्वॉइस हैं. वो यूथ ऑडियंश को आकर्षित करने में सफल हो पाएंगी.’ इसके साथ ही उन्होंने मूवी के डायरेक्टर अनिल को लेकर कहा कि ‘मैं अनिल को लंबे समय से जानता हूं. जिन लोगों ने उनकी फिल्म देखी है उन्होंने मजेदार बताया है. मुझे आशा है कि ऑडियंश उनकी ये फिल्म भी काफी पसंद आएगी.’
इसके साथ ही एक्टर ने राम्या कृष्णन (Ramya Krishnan) के किरदार को लेकर भी कहा कि ‘वो हमेशा से ही एक ग्रेट एक्ट्रेस हैं. फिल्म ‘बाहुबली’ में वो सभी पर छा जाती हैं. फिल्म निर्माता चार्मी कौर ने ये बताया कि कैसे एक गाने को ‘डार्लिंग’ कहा जाता है और जब गाने का नाम मेरे नाम पर रखा गया हो तो मेरे प्रशंसकों को जरूर देखना चाहिए. पता नहीं कैसे लोगों को मुझे डार्लिंग बुलाने की आदत पड़ गई. मैं अक्सर फिल्म के प्रोड्यूसर जगन्नाध पुरी को सर नहीं डार्लिंग कहकर बुलाता था. पुरी को ये पसंद आया और उन्होंने इसे रख लिया. फैंस पसंद नहीं आता था जब उन्हें डार्लिंग नहीं बुलाया जाता था.’
ट्रेलर रिलीज के दौरान पुरी जगन्नाध ने भी प्रभास के बारे में इंटरेस्टिंग बात का खुलासा किया कि ‘उन्हें ट्रेलर तुरंत पसंद आया. वो आकाश के लिए कुछ करना चाहते थे और वो पुरी से बार-बार कहते थे कि अगर प्रभास खुद उनका ट्रेलर लॉन्च करें और सोशल मीडिया पर इसे प्रमोट करने में मदद करें तो. और जब हमने मूवी के ट्रेलर के रिलीज का समय तय किया तो प्रभास हमारे साथ आए.’
पुरी जगन्नाध ने फिल्म ‘रोमांटिक’ की कहानी का स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स दिए हैं. इसे उन्होंने एक्ट्रेस चार्मी कौर के साथ मिलकर प्रोड्यूस भी किया है. अगर इसके ट्रेलर वीडियो की बात की जाए तो जिस तरह से आकाश और केतिका (Akash puri And ketika Sharma) की फिल्म का नाम रोमांटिक रखा गया है, उसी तरह से ये फिल्म भी काफी रोमांटिक है. दोनों कलाकारों के साथ खूब रोमांटिक सीन भी फिल्माए गए हैं, जो कि ट्रेलर में साफतौर से देखे जा सकते हैं. इनके सीन ने फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ा दी है. केतिका शर्मा का इसमें काफी बोल्ड अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आया है और लोगों की एक्साइटमेंट भी बढ़ गई है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]