[ad_1]
साउथ सिनेमा (South Cinema) के सुपरस्टार एक्टर रजनीकांत (Rajinikanth) को तमिल और तेलुगू में भगवान की तरह पूजा जाता है. उनकी कोई भी फिल्म आती है तो मानों ऐसा लगता है कि राज्य में कोई मेला लगा हुआ है. इन दिनों वो अपनी अपकमिंग बहुचर्चित फिल्म ‘Annaatthe’ को लेकर हैडलाइन्स में बने हुए हैं. ऐसे में अब इसकी रिलीज से पहले ही खबर आ रही है कि मूवी के राइट्स आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में रिलीज के लिए एशियन सिनेमाज द्वारा खरीद लिया गया है.
रजनीकांत की ‘Annaatthe’ को सिवा द्वारा निर्देशित किया जा रहा है. ये फिल्म एक ऐक्शन ड्रामा मूवी है. इसे इस साल दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. ‘Annaatthe’ के राइट्स को लीडिंग डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी एशियन सिनेमाज द्वारा खरीद लिया गया है. इसके द्वारा इसके तेलुगू और तमिल राइट्स को खरीदा गया है. नारायणदास नारंग और सुरेश बाबू द्वारा इस फिल्म को तेलुगू ऑडियंश के बीच लाया जा रहा है. फिल्म की तेलुगू राज्यों में ग्रांड रिलीज है.
अगर फिल्म ‘Annaatthe’ की स्टारकास्ट की बात की जाए तो इसमें रजनीकांत के अलावा एक्ट्रेस ‘नयनतारा’, ‘मीना’, ‘खुशबू’, ‘Keethy Suresh’, ‘जगपति बाबू’ और प्रकाश राज के साथ अन्य कलाकार भी इसमें अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. इसका म्यूजिक ‘Imman’ द्वारा दिया जा रहा है और Vetri सिनेमेटोग्राफर हैं.
इसके अलावा आपको बता दें कि रजनीकांत की फिल्म ‘Annaatthe’ का टीजर वीडियो आज जारी किया जाएगा. इसके वीडियो सन टीवी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से शाम 6 बजे रिलीज किया जाएगा. इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की गई है, जिसके साथ एक्टर का एक मोशन पोस्टर जारी किया गया है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]