[ad_1]
हॉलीवुड एक्टर ‘टॉम क्रूज’ (Tom Cruise) की फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल: फॉलआउट’ (Mission Impossible: Fallout) में काम कर चुकी एक्ट्रेस सुरवि पटनायक (suravi patnaik) अब एक प्रोड्यूस भी बन गई हैं. वो जल्द ही एक ओड़िया वेब सरीज को लेकर आ रही हैं, जिसके चलते वो लाइमलाइट में हैं. आजकल सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा जोरों पर है. इसी बीच अब उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसे उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 10 हजार फॉलोअर्स हैं.
सुरवि पटनायक एक ओड़िया गर्ल हैं. हालांकि अब वो न्यूजीलैंड में रहती हैं. पटनायक एक इंडो-कीवी एंटरप्रेन्योर हैं वो प्रोड्यूसर एंटरप्रेन्योर एवं कहानियां भी सुनाती हैं. वो अपने सपनों को पूरा करने के लिए सदैव आगे बढ़ती रहती हैं. सुरवि ने अपने पहले स्टार्टअप की शुरुआत लंदन से की थी, जहां उन्होंने 16 साल की उम्र में हाथों से बनाए हुए भारतीय ज्वैलरीज को बेचने की शुरुआत की थी. 2017 में, उन्हें टॉम क्रूज स्टारर ‘मिशन इम्पॉसिबल: फॉलआउट’ के साथ काम करने का मौका मिला.
इस हॉलीवुड फिल्म से हिट होने के बाद वो 2020 में निर्माता बनीं. वो जनवरी 2022 में ओटीटी प्लेटफार्मों में दुनिया भर में रिलीज होने वाली अपनी तरह की पहली ओड़िया एंथोलॉजी सीरीज का निर्माण कर रही हैं.
सुरवि स्पोनसा कंपनीकी संस्थापक और सीईओ भी हैं. स्पोनसा एक वैश्विक कंपनी है, जो टेक, मार्केटिंग और फिल्म निर्माण में सेवाएं प्रदान करती है. उन्होंने आईटी क्षेत्र में मास्टर्स भी किया है, क्योंकि उनके माता-पिता की इच्छा थी कि उनका एक सुरक्षित भविष्य हो.
सुरवि न्यूजीलैंड के वेलिंगटन में अपना व्यापार चलाती हैं. उनका इंस्टाग्राम पर suravipatnaik के नाम से अकाउंट है. उनके सोशल मीडिया पर तकरीबन 11000 फॉलोअर्स हैं. जहां वो आए दिन अपने निजी जीवन के अपडेट रिल या पोस्ट के माध्यम से फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]