[ad_1]
रीमा कागती (Reema Kagti) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तलाश’ (Talaash) 30 नवंबर 2012 में रिलीज हुई थी. इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म की कहानी रीमा और जोया अख्तर (Zoya Akhtar) ने मिलकर लिखी थी. ‘तलाश’ फिल्म में आमिर खान (Aamir Khan), रानी मुखर्जी (Rani Mukerji), करीना कपूर (Kareena Kapoor), नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui), राजकुमार राव (Rajkumar Rao), फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) जैसे मंझे हुए कलाकार थे. इस फिल्म के दौरान कई तरह की बाते सामने आई थी,जिस पर आमिर ने सफाई दी थी,लेकिन जिसमें सबसे ज्यादा मुश्किल में करीना फंस गई थीं. फिल्म के 9 साल पूरे होने पर आईए बताते हैं पूरा वाकया.
‘तलाश’ के रहस्य में उलझ गए थे आमिर खान
‘तलाश’ फिल्म में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने एक पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले किया था. रीमा कागती ने जब फिल्म की कहानी आमिर को सुनाई तो सभी किरदार बड़े मजेदार लगे थे. आमिर ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘जब जोया और रीमा ने फिल्म की कहानी सुनाई तो कुछ ऐसा रहस्यमय मामला हो गया था कि मुझे काफी देर तक तो समझ ही नहीं आया. क्योंकि ये सस्पेंस के साथ जज्बाती कहानी थी. हम सबको अपनों के खोने का डर हमेशा बना रहता है और फिल्म हमारे उसी डर को बयान करती है’.
‘तलाश’ में आमिर खान और करीना कपूर ने एक साथ काम किया था. (फोटो साभार: Poster)
‘तलाश’ फिल्म में आमिर खान की वाइफ के रोल के लिए रानी मुखर्जी का नाम तय हो गया था,और लीड एक्ट्रेस के लिए रीमा कागती करीना को लेना चाहती थीं. करीना उस दौरान बेहद बिजी चल रही थीं. करीना ने अपने एक इंटरव्यू में खुद बताया था कि ‘उन्हें जब ‘तलाश’ ऑफर की गई थी तो बड़ी ही दुविधा वाली हालत थी. रोहित शेट्टी उन्हें फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में लेना चाहते थे. करीना के लिए फैसला करना आसान नहीं था, क्योंकि शाहरुख के साथ भी काम करना चाहती थीं. अब उन्हें आमिर और शाहरुख में से किसी एक को चुनना था. भारी मन से करीना ने शाहरुख को मना कर आमिर के साथ फिल्म करने का फैसला किया.
रीमा कागती से आमिर से सीखी थीं कई बातें
इसके अलावा ‘तलाश’ की मेकिंग के दौरान ऐसी खबरें भी आई थी कि आमिर खान और फिल्म डायरेक्टर रीमा कागती के बीच कुछ अनबन हो गई थी. अफवाह उड़ी थी कि फिल्म की कहानी को बदलवाने का दबाव आमिर ने डाला था. हालांकि आमिर ने इस तरह की किसी बात से इनकार करते हुए रीमा के साथ काम करने में खुशी जाहिर की थी. इतना ही नहीं रीमा की तारीफ करते हुए आमिर ने उन्हें फोकस्ड डायरेक्टर बताते हुए कहा था कि ‘मैंने अपने इतने लंबे फिल्मी करियर के बाद कई नई बातें रीमा के साथ काम करके सीखी, जिनके बारे में कभी सोचा तक नहीं था’.
आमिर ने दखलअंदाजी पर दी थी सफाई
9 साल पहले जब ‘तलाश’ रिलीज होने वाली थी तब भी आमिर खान के सामने घोस्ट डायरेक्शन की बात उठी थी. इस पर आमिर खान ने सफाई देते हुए अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘मैं आप लोगों को पिछले कई बरसों से समझा नहीं पाया हूं कि मैं भला क्यों किसी के काम में मदद करूंगा, जिसकी फीस और क्रेडिट दूसरा ले रहा हो’. बहरहाल अब फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान और करीना कपूर खान की जोड़ी एक साथ देखने को मिलने वाली है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Aamir khan, Kareena Kapoor Khan, Shah rukh khan, Zoya Akthar
[ad_2]