[ad_1]
भोजपुरी एक्टर और सिंगर (Bhojpuri Actor) अंकुश राजा (Ankush Raja) आज म्यूजिक इंडस्ट्री के फेमस सितारों में से एक हैं. जब भी उनका कोई नया गाना या वीडियो रिलीज होता है तो वायरल हो जाता है. इसी बीच एक्टर का नया म्यूजिक वीडियो (Music Video) ‘पीपर तर मारे नजारा’ (Pipar Tar Mare Najara) रिलीज कर दिया गया है. इसे दर्शकों से शानदार रिस्पांस मिल रहा है. वीडियो में टिक टॉक स्टार शिल्पी राघवानी (Shilpi Raghwani) भी नजर आ रही हैं. दोनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है.
भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) ‘पीपर तर मारे नजारा’ (Pipar Tar Mare Najara) के वीडियो को वेव म्यूजिक पर रिलीज किया गया है. इसे रिलीज किए हुए कुछ ही घंटे हुए हैं और अब तक एक लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है साथ ही पांच हजार से भी ज्यादा तो लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि शिल्पी राघवानी और अंकुश राजा पति-पत्नी के किरदार में हैं. एक्ट्रेस अपनी ऑनस्क्रीन पति अंकुश राजा की खूबसूरती की जमकर तारीफ कर रही हैं. इसमें एक्ट्रेस का साड़ी वाला लुक देखते ही बन रहा है. वो इसमें कमाल की लग रही हैं. दोनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है.
अब गाने के मेकिंग की बात की जाए तो इसे अंकुश राजा ने अपनी बेहतरीन आवाज से सजाया है. गाने को शिल्पी राघवानी पर फिल्माया गया है. इसके लिरिक्स बोस रामपुरी ने लिखे हैं. म्यूजिक डायरेक्टर छोटू रावत हैं. वीडियो का निर्देशन सुशांत सिंह और कुमार चंदन ने किया है.
बहरहाल, अगर अंकुश के म्यूजिक वीडियो के अलावा वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उन्होंने हाल ही में फिल्म ‘तू मेरी मोहब्बत है’ (Tu Meri Mohabbat hai) की शूटिंग पूरी की है. इसमें वो एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के साथ लीड रोल में नजर आएंगे. इनकी जोड़ी पहली बार इस मूवी के जरिए पर्दे पर रोमांस करते हुए नजर आएंगे. काजल की खेसारी (kajal And khesari lal) से जोड़ी टूटने के बाद अब वो अन्य कलाकारों के साथ काम कर रही हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
[ad_2]