[ad_1]
सलमान खान (Salman Khan) के साथ बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का वीकेंड का वार एपिसोड मजेदार रहा. सलमान खान ने जमकर घरवालों की क्लास लगाई. करण कुंद्रा (Karan Kundra), तेजस्वी प्रकाश (Tejashwi Prakash) के साथ उन्होंने बाकी घरवालों से भी सवाल जवाब किए. उन्होंने नाराज बिग बॉस 15 के मौजूदा कंटेस्टेंट्स से कहा कि आप लोगों को जगाने के लिए हमें बिग बॉस के एक्स-कंटेस्टेंट्स को बुलाना पड़ा है. इस एपिसोड के बाद घर का माहौल बदलने वाला है. शो में सलमान खान का सामना घरवालों को एक बार फिर करना होगा, लेकिन इसके साथ आज घर में नेहा धूपिया की अदालत (Neha Dhupia ki Adalat) भी होगी, जिसमें घरवाले और एक्स कंटेस्टेंट्स आमने-सामने दिखाई देंगे.
बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के मेकर्स ने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक नया प्रोमो शेयर किया है. इस प्रोमो में नेहा धूपिया (Neha Dhupia) घर वालों की क्लास लगाती दिखाई दे रही हैं. नेहा धूपिया (Neha Dhupia) जज बनकर घरवालों से धाकड़ सवाल कर रहे हैं.
लगेगी नेहा की अदालत
वीडियो में नेहा कह रही हैं, नेहा 8 हफ्ते हो गए, आपने क्या किया? करण कहते हैं, ‘मैंने प्यार किया’. ये सुन उन्होंने कहा कि वो भी खुलकर नहीं किया. करण कुंद्रा को राय दी है कि चौड़ में खेल. इसके बाद निशांत से वह कहती हैं, क्या आप जीतना नहीं चाहतीं? जवाब में निशांत कहते हैं, जीतने की भूख है… जवाब में नेहा कहती हैं लेकिन वो दिखती नहीं है. इसी प्रोमो में घर के मौजूदा कंटेस्टेंट्स और एक्स कंटेस्टेंट्स एक दूसरे पर आरोप लगाते भी दिखाई देंगे.
आमने-सामने होंगे करण-रितेश
बिग बॉस का आने वाला एपिसोड हंगामेदार होने वाला है. शो में करण कुंद्रा और राखी सावंत के पति रितेश आमने सामने दिखेंगे.
सिद्धार्थ शुक्ला जैसा कोई खिलाड़ी नहीं
आपको बता दें कि सलमान खान ने वीकेंड का वार एपिसोड में सारे सदस्यों की क्लास लगाते हुए कहा कि एक भी ऐसा सदस्य नहीं है जो एक महीने में जीनियस की तरह सामने आया हो. सलमान ने कहा , ‘इस घर के लोग बहुत ज्यादा अपनी इमेज की परवाह करते हैं और उन्हें मनोरंजन करना भी नहीं आता है’. सलमान ने कहा, ‘यहां हर एक सदस्य ग्रुप में छिपा रहता है और सेफ गेम ही खेलता है. सिंबा नागपाल को छोड़कर कोई भी यहां सच्चा नहीं दिखा’. इसके साथ ही सलमान ने गौतम गुलाटी और सिद्धार्थ शुक्ला का उदाहरण दिया. सलमान ने कहा कि सिद्धार्थ 13-14 लोगों के सामने अकेले खड़े हो जाते थे, जब भी उन्हें जरूरत लगती थी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Bigg Boss 15, Neha dhupia, Salman khan
[ad_2]