[ad_1]
मुंबईः एक्ट्रेस और पूर्व बिग बॉस (Bigg Boss) प्रतियोगी अर्शी खान (Arshi Khan) का कथित तौर पर 22 नवंबर को दिल्ली में एक्सीडेंट हो गया. एक्ट्रेस का एक्सीडेंट (Arshi Khan Accident) दिल्ली के मालवीय नगर में हुआ, जिसमें वह बाल-बाल बच गईं. इस हादसे में अर्शी खान को कुछ मामूली चोटें आईं हैं, जिसके बाद उन्हें राजधानी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है और वह डॉक्टर्स की देखरेख में हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्शी खान अपनी मर्सिडीज कार में थीं. जिस वक्त यह हादसा हुआ, वह अपने असिस्टेंट के साथ थीं. जैसे ही कार टकराई, एयरबैग ओपन हो गए. जिससे वह गंभीर चोटों से बच गईं. हालांकि, एक्ट्रेस किसी भी तरह की गंभीर चोट से बच गईं, लेकिन सीने में दर्द होने की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.
अर्शी खान को बिग बॉस 11 से पॉपुलेरिटी मिली थी. शो में वह बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं. इस दौरान शो के रनरअप विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे के साथ उनकी दोस्ती के भी खूब चर्चे रहे थे. शो में लंबे समय तक अपनी जगह बनाए रखने के बाद 83वें दिन वह एविक्ट हुई थीं.
इसके बाद वह बिग बॉस 14 में भी बतौर चैलेंजर नजर आई थीं. इस दौरान उन्हें सीजन की विनर रुबीना दिलैक के पति और अभिनेता अभिनव शुक्ला के साथ जमकर फ्लर्टिंग करते देखा गया था. वैसे भी अर्शी जब भी शो में नजर आई हैं, मेल कंटेस्टेंट्स के साथ खुलकर फ्लर्ट करती दिखी हैं.
ये भी पढ़ेंः शमिता शेट्टी पर अफसाना खान ने जमकर निकाली भड़ास, बोलीं- ‘सामने आई तो छोड़ूंगी नहीं’
बिग बॉस के अलावा फिल्म ‘द लास्ट एम्परर’ के साथ बड़े पर्दे का भी रुख कर लिया है. इसके अलावा वह ‘सावित्री देवी कॉलेज और हॉस्पिटल्स’ में वह ‘विष’ नाम के सीरियल का भी हिस्सा रह चुकी हैं. वहीं सोशल मीडिया पर भी अर्शी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ खुद से जुड़ी छोटी-बड़ी अपडेट शेयर करती रहती हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Arshi Khan, Bigg boss, Tv actresses
[ad_2]