[ad_1]
अभिनेता और मॉडल आरव नफीज (Arav Nafeez) पहली बार पिता बन गए हैं और इस खुशखबरी को उन्होंने खुद ही अपने सोशल अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर कर बयां किया है. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर फैंस को अपने बेटे की एक झलक दिखलाई है जिसमें नन्हें बेबी का हाथ पिता की अंगलियों के साथ नजर आ रहा हैं. तस्वीर के कैप्शन में अभिनेता ने लिखा, ‘हमारी खुशियों की गठरी मैं आप सभी के साथ शेयर कर रहा हूं. राही और मैं आज सुबह पेरेंट्स बन गए हैं, मां और बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं. स्नेह के लिए आप सभी का धन्यवाद.’
आरव के इस पोस्ट पर तमिल और तेलुगू के फैंस ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं. बिग बॉस तमिल विनर आरव नफीज ने 6 सितंबर, 2020 को एक निजी समारोह में एक्ट्रेस राही के साथ शादी की थी. दोनों का विवाह चेन्नई में हुआ था जिसमें इंडस्ट्री की कई हस्तियां शामिल हुई थीं.
बता दें कि आरव तमिल फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा है, लेकिन पहचान उन्हें बिग बॉस में आने के बाद मिली. आरव साल 2017 में कमल हासन (Kamal Hassan) द्वारा होस्ट किए जाने वाले रिएलिटी शो बिग बॉस तमिल (Bigg Boss Tamil) में बतौर कंटेस्टेंट के रूप में आए थे और एक बेहतर पारी खेलने के बाद वे इसके विनर भी बने. इस शो के बाद आरव की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ.
बात अगर आरव के एक्टिंग करियर की करें तो उन्होंने बिग बॉस से पहले साल 2016 में विजय एंटनी के साथ फिल्म सैथान (Saithan) से डेब्यु किया था. इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘राजा भीमा’ (Raja Bheema) में अभिनय किया जो फिलहाल पोस्ट-प्रोडक्शन में है. फिल्म का निर्देशन नरेश संपत ने किया है, आरव की अपकमिंग फिल्म हाथी और एक व्यक्ति के रिलेशन पर आधारित होगी.
‘राजा भीमा’ में आरव के अपोजिट में अभिनेत्री आशिमा नरवाल (Ashima Narwal) लीड रोल में होंगी. इनके अलावा ओविया और याशिका फिल्म में गेस्ट अपीरियंस की भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म का निर्माण एस. मोहन ने सुरभि फिल्म्स के बैनर तले किया है. राजा भीम के अलावा आरव के पास Meendum Vaa Arugil Vaa भी है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Bigg boss, Bigg Boss OTT, Kamal hassan
[ad_2]