[ad_1]
धर्मेंद्र (Dharmendra) की उम्र भले ही 85 बरस की हो गई है लेकिन दिल से अभी भी जवां हैं. धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. आए दिन अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की यादों और फोटोज को शेयर करते रहते हैं. इन दिनों धरम पा जी अपने बेटे सनी देओल (Sunny Deol) के साथ खूबसूरत जगहों पर छुट्टियां बिताते नजर आ रहे हैं. सनी अपने पिता को साथ लेकर पहाड़ी इलाकों की सैर कर रहे हैं. धर्मेंद्र पिछले काफी दिनों से अपने ट्रिप की वीडियो और फोटोज शेयर कर रहे हैं, इसी कड़ी में इन दिनों पिता-पुत्र की जोड़ी हिमाचल की यात्रा पर है.
सनी देओल अपने पिता धर्मेंद्र के काफी करीब हैं. धर्मेंद्र अपने पिता को खूबसूरत वादियों की सैर पर ले जा रहे हैं. पिछले दिनों धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें सनी की गुजारिश पर अपनी फिल्म एक गाने पर परफॉर्म करते नजर आ रहे थे. अब ट्विटर पर धर्मेंद्र ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि सनी अपने पिता धर्मेंद्र से कितने करीब हैं. इस वीडियो को धर्मेंद्र ने ट्विटर पर शेयर कर लिखा है ‘मेरा डार्लिंग बेटा, मुझे खूबसूरत हिमाचल के लवली ट्रिप पर ले गया. एक प्यारा हॉलीडे’.
My darling son , took me for a loving trip to our beautiful Himachal🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀A lovely holiday 🙏 pic.twitter.com/VsK7sKe3rz
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) November 21, 2021
धर्मेंद्र के इस वीडियो पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. एक फैन ने पिता-पुत्र के इस प्यार पर रिश्ते पर लिखा कि ‘आप आने वाले हर जनम में बाप-बेटे के रिश्ते में ही साथ रहें’.
(साभार: twitter)
एक ने लिखा कि ‘कितना अच्छा लगता है एक पिता को जब उसका बेटा उसके बराबर हो जाता है और कंधे से कंधा मिला कर चलता है’.
(साभार: twitter)
वहीं सनी देओल और धर्मेंद्र की बॉन्डिंग को देख बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर प्रेमनाथ के बेटे मोंटी प्रेमनाथ को भी अपने पिता की याद आ गई. बता दें कि आज प्रेमनाथ की जयंती हैं.
(साभार: twitter)
मोंटी के पोस्ट पर धरम पा जी ने भी उन्हें नमन करते हुए कहा कि ‘मोंटी आपको पता है कि मैं आपके पापा का बड़ा फैन हूं’.
(साभार: twitter)
वहीं एक फैन ने धर्मेंद्र को कश्मीर की वादियों में आने का न्यौता भी दे दिया.
Pyare Dharm g ye water fall meri ghar ki nazdeek hai ek bar visit Karen Kashmir plz pic.twitter.com/QelhvwDC4l
— Rj IMMU (@rj_imtiyaz) November 21, 2021
सनी देओल और धर्मेंद्र अक्सर ट्रिप पर निकलते हैं. फैंस भी इस मामले में धरम पा जी को नसीब वाला मानते हैं कि सनी अपने बुजुर्ग पिता के लिए वक्त निकालते हैं और साथ में समय बिताते नजर आते हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Dharmendra, Sunny deol
[ad_2]