[ad_1]
नई दिल्ली. रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) स्टारर फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. रोहित शेट्टी के करियर की यह 9वीं फिल्म है, जिसने 150 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है. फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की रिकॉर्ड तोड़ कामायाबी से रोहित शेट्टी बेहद खुश हैं. मगर कई लोगों को उनकी यह खुशी देखी नहीं जा रही है. फिल्म में ‘मुस्लिम किरदार’ को खलनायक (Muslim Villain) दिखाने के साथ-साथ ‘टिप-टिप बरसा पानी’ (Tip-Tip Barsa Pani) के गाने को लेकर भी उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.
क्यों हो रहा है ‘सूर्यवंशी’ के गाने का विरोध
गौरतलब है कि साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म ‘मोहरा’ (Mohra) के इस सुपरहिट गाने को फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) में रिक्रिएट किया गया है. ‘मोहरा’ में अक्षय कुमार और रवीना टंडन के ऊपर ‘टिप-टिप बरसा पानी’ गाने को फिल्माया गया था. 90 के दशक के इस गान में अक्षय-रवीना की जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिली थी. फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में भी अक्षय ने कैटरीना के साथ पानी में आग लगाने की भरपूर कोशिश की है. अधिकतर लोगों को अक्षय-कैटरीना की जोड़ी बेहद पसंद आ रही है. मगर कुछ लोगों को ‘टिप-टिप बरसा पानी’ का नया वर्जन बिल्कुल अच्छा नहीं लगा, जिसे लेकर ‘सूर्यवंशी’ के मेकर्स को ट्रोल किया जा रहा है. अब इस विरोध पर रोहित शेट्टी ने अपना जवाब दिया है.
रोहित शेट्टी ने दिया विरोध करने वालों को ये जवाब
रोहित शेट्टी ने एक रेडियो इंटरव्यू में गाने के विरोध के सवाल पर जवाब देते हुए कहा है, “गाना ‘टिप-टिप बरसा पानी’ अपने समय का बेहतरीन गाना है. जो लोग गाने के रिमेक का विरोध कर रहे हैं, वो अपनी जगह बिल्कुल सही हैं. हमने पूरी कोशिश की है कि गाने की ताजगी बनी रहे, मगर ऐसा लगता है कि लोगों को जितनी उम्मीद थी, हम वैसा यह गाना नहीं बना पाए. हमने इस गाने को आज के जमाने के हिसाब से बनाने की पूरी कोशिश की.”
वैसे ‘सूर्यवंशी’ का यह गाना अब भी यूट्यूब पर टॉप पोजिशन में ट्रेंड कर रहा है. इससे पता चल रहा है कि ‘टिप-टिप बरसा पानी’ के नए वर्जन को लोग पसंद कर रहे हैं. अगर आप ‘मोहरा’ के ‘टिप-टिप बरसा पानी’ के दीवाने हैं, तो इस गाने को आप यहां सुन सकते हैं.
भले ही सोशल मीडिया पर कुछ लोग, मुस्लिम विलेन और गाने के लेकर फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का विरोध कर रहे हों, मगर फिल्म की कमाई की रफ्तार में कोई कमी नहीं आई है. वहीं, निर्देशक रोहित शेट्टी भी अपने अगले प्रोजेक्ट्स के काम में फिर से जुट गए हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Akshay kumar, Katrina kaif, Raveena Tandon, Rohit shetty, Sooryavanshi
[ad_2]