[ad_1]
नई दिल्ली: ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisike Pyaar Mein Written Update) 22 नवबंर, सोमवार को दिखाया गया कि पाखी फैसला करती है कि वो विराट को एहसास दिलाएगी कि सई उसके लिए सही नहीं है और वो दोनों को एक साथ नहीं बर्दाश्त कर सकती है. विराट को पाखी की चिंता होती है वहीं, सई कहती है कि वो पाखी को दवा दे चुकी है और वो अब आराम कर रही होगी. विराट सई से कहता है कि वो कॉलेज जाकर बाकी की औपचारिकताएं पूरी कर ले.
गुम है किसी के प्यार में के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि सई विराट से कहती है कि पाखी भी उन्हें जरूर ज्वाइन करेगी ताकि उसे विराट का अटेंशन मिले. विराट सई से कहता है कि वो अभी उसी मुद्दे पर है लेकिन सई उसे कई घटनाएं गिना देती है और कहती है कि जब विराट ने पाखी को गोद में लिया था तो वो बहुत खुश नजर आ रही थी. तब तक कमरे में सनी आ जाता है और सई उससे दोस्ती का हाथ बढ़ाती है.
सनी भी उससे दोस्ती का हाथ बढ़ाती है. सई सदानंद के बारे में पूछती है वहीं सनी बताता है कि कॉलेज में इवेंट ऑर्ग्नाइज करता है. तब तक कमरे में पाखी आ जाती है और विराट से कहती है कि उसकी पैरों में दर्द हो रहा है और उसे बुरे सपने आए थे जिसकी वजह से वो रोने लगी. विराट पाखी से कहता है कि वो भवानी या मानसी के कमरे में सो जाए.
सई तब तक आ जाती है और पाखी से कहती है कि वो उसके कमरे में सो सकती है. पाखी मना कर देती है लेकिन विराट उससे सई के कमरे में ही सोने के लिए कहता है. सई पाखी के पैरों का मसाज करती है लेकिन पाखी जोर से चिल्लाती है और उससे पूछती है कि वो क्या कर रही है. सई कहती है कि वो बस मसाज और स्ट्रेचिंग कर रही है कर रही हैं ताकि ब्लड सर्कुलेशन बढ़े और वो जल्द ठीक हो जाए.
विराट पाखी से कहता है कि सई मेडिकल स्टूडेंट है और उसे पता है कि उसे क्या करना है. पाखी सोचती है कि सई विराट के बच्चे की मां बनेगी तो क्या होगा. पाखी ठान लेती है कि ऐसा वो नहीं होने देगी. सई खुद से कहती है कि उसे पता है कि पाखी अब भी विराट से प्यार करती है. सई कमरे की लाइट ऑफ करती है और पाखी को आराम करने कहती है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
[ad_2]