[ad_1]
साउथ सिनेमा (South Cinema) के सुपरस्टार एक्टर अक्किनेनी नागार्जुन (Akkineni Nagarjuna) इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘Bangarraju’ को लेकर चर्चा में हैं. इसमें वो बेटे नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगे. इस मूवी के जरिए दोनों एक्टर दूसरी बार स्क्रिन शेयर कर रहे हैं. ऐसे में आज नागा चैतन्य का जन्मदिन है और उनके बर्थडे के मौके पर ही फिल्म से एक्टर का फर्स्ट लुक (Naga Chaitanya First look) जारी किया गया है. इसमें वो मदमस्त अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. उनके इस लुक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. फैंस बाप-बेटे की कैमिस्ट्री बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हो गए हैं.
नागा चैतन्य के फर्स्ट लुक को उनके बर्थडे (Naga Chaitanya Birthday) के दिन से एक दिन पहले ही रिलीज किया गया था. ऐसे में अब आज यानी की 23 नवंबर को उनके जन्मदिन के मौके पर ‘Bangarraju’ का टीजर वीडियो (Bangarraju Teaser Video) रिलीज किए जाने का ऐलान किया गया है. इससे पहले ही एक्टर का फर्स्ट लुक को शेयर किया गया है. इसमें नागा यलो कलर की शर्ट और डैनिम पैंट में दिखाई दे रहे हैं. इसमें वो मदमस्त अंदाज में नजर आ रहे हैं. इसमें उन्हें स्टाइलिश दाढ़ी में भी देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि इसमें नागा प्यारा और शानदार रोल प्ले कर रहे हैं.
फिल्म ‘Bangarraju’ एक फुली एंटरटेनर, इमोशन्स और रोमांटिक मूवी है. इसमें नागा और नागार्जुन के अलावा एक्ट्रेस राम्या कृष्णन और कीर्ति शेट्टी भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाली हैं. कीर्ति का फिल्म से फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. इसमें वो एक गांव की belle Naga Lakshmi के किरदार में दिखाई देंगी, जो कि हाल ही में रिलीज किया गया था और उनके लुक से नागा चैतन्य काफी इंप्रेस हुए थे. इसका स्क्रीनप्ले सत्यानंद ने लिखा है. फिल्म का निर्माण Annapurna Studios Pvt Ltd के किया जा रहा है और इसके प्रोड्यूसर नागार्जुन हैं. इस मूवी की शूटिंग इन दिनों मैसूर में की जा रही है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Akkineni Nagarjuna, Naga Chaitanya, Nagarjuna film, South cinema
[ad_2]