[ad_1]
भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की सुपरहिट एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सबका बाप अंगूठा छाप’ (sabka baap angutha chhap) में बिजी हैं. फिल्म में उनके साथ दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh lal Nirajua) और श्रुति राव (Shruti Rao) भी अभिनय नजर करते नजर आएंगी. पिछले दिनों ही अक्षरा अपने को-स्टार संग प्रयागराज (Prayagraj) की सड़कों पर डांस करते देखी गई थीं, जहां वे फिल्म के गाने की रिहर्सल कर रही थीं. हाल ही में अभिनेत्री बिहार के जिला जहानाबाद पहुंची और इस बीच उन्हें देखने के लिए हजारों की तादात में फैंस की भीड़ उमड़ पड़ीं.
अक्षरा सिंह ने अपने सोशल अकाउंट (Akshra Singh Twitter) पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें भारी संख्या में अभिनेत्री के चाहने वाले नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने जहानाबाद के लोगों से मिले प्यार और सम्मान के प्रति अपना आभार प्रकट किया है. इसी से साथ फैंसा का हुजूम देखते हुए उन्होंने ये भी लिखा कि ‘बस अब जान ही ले लो मेरी’ और आगे हग का इमोजी भी बनाया. वीडियो में हर कोई अक्षरा की एक झलक देखने के लिए बेकरार दिखाई दे रहा है और सभी अपना-अपना हाथ ऊपर उठाकर उनका अभिवादन कर रहे हैं.
मालूम हो अक्षरा को भोजपुरी सिनेमा की ‘शेरनी’ (Bhojpuri Cinema Sherni) एक्ट्रेस के तौर पर जाना जाता है. वे इंडस्ट्री की हाईपेड एक्ट्रेसेस में शुमार हैं जो न सिर्फ अपने अभनिय बल्कि डांस और खूबसूरती से भी लाखों दिलों पर राज करती हैं. अभिनेत्री अपने वीडियो गानों के जरिए भी दर्शकों को इंप्रेस करती हैं और उनके स्टाइलिश अंदाज को तो क्या ही कहने. इन दिनों अक्षरा के नए म्यूजिक एल्बम ‘अखियों से गोली मारब’ (Akhiyon Se goli marab) का गाना ‘टुकुर टुकुर ताका ना’ का वीडियो भी खूब पसंद किया गया है. बहुत जल्द वे अपने चाहनों वालों के लिए कुछ और नई फिल्म और गाने रिलीज करने वाले हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Akshara singh, Akshara Singh South Bhojpurini, Bhojpuri Actress, Bhojpuri Articles, Bhojpuri Film Industry
[ad_2]