[ad_1]
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बंटी और बबली 2’(Bunty Aur Babali 2) का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. इस फिल्म के एक्टर्स रानी मुखर्जी (Rani Mukerji), सिद्धांत चतुर्वेदी (Sidhant Chaturvedi) और शरवरी वाघ (Bunty Aur Babali 2) के साथ कई रियलिटी शोज पर प्रमोशन के लिए पहुंचे हुए थे. फिल्म के प्रमोशन के दौरान बातचीत में रानी और सैफ कई पुरानी बातों का खुलासा करते नजर आ रहे हैं. कई बार सेलेब्स के साथ कुछ ऐसी घटनाए घट जाती हैं, जो उनकी समझ के परे होती हैं. सैफ के साथ भी कुछ ऐसा हो चुका है. एक्टर ने बताया कि जब उनके घर में एक अजनबी महिला घुस आई तो करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने कुछ ऐसा रिएक्शन दिया था.
सैफ अली खान और करीना कपूर खान अब अपने बांद्रा वाले नए घर में शिफ्ट हो गए हैं. इससे पहले दोनों फॉर्चयून हाईट्स अपार्टमेंट में रहते थे. यशराज फिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर सैफ अली खान ने रानी मुखर्जी के साथ बातचीत के दौरान अपने साथ घटी अजीब घटना जिक्र किया. सैफ कहते हैं कि ‘हमारे घर की बेल बजी तो मैंने दरवाजा खोला तो एक अजनबी महिला घर के अंदर घुस आई और बोली अच्छा तो तुम यहां रहते हो.’इस पर रानी चौंकते हुए बोलती हैं कि उसे सैफ के घर आने कैसे दिया. इस पर सैफ कहते हैं कि मुझे पता नहीं वो पूरे कॉन्फिडेंस के साथ सीधे हमारे घर आ गई. उसने अच्छे कपड़े पहने , कुछ गलत नहीं लग रहा था, इसलिए किसी ने उसे रोका नहीं होगा’.
सैफ अली खान और करीना कपूर खान.(फोटो साभार: kareenakapoorkhan/Instagram)
सैफ अली खान आगे बताते हैं कि मैं और करीना उसे ध्यान से देख रहे थे. इसके बाद करीना ने मेरी तरफ देखते हुए कहा कि ‘क्या तुम कुछ नहीं कहोगे ?. सैफ ने बताया कि इस तरह किसी महिला के घर आ जाने से मैं बुरी तरह डर गया था और समझ नहीं पा रहा था कि क्या करूं, और सोच रहा था कि क्या मैं इसे जानता हूं ? मैंने कहा कि तुम यहां क्या कर रही हो, इस पर उस महिला ने कहा कि ठीक है, फिर मुड़ी और बाहर चली गई’.
सैफ अली खान और रानी मुखर्जी एक बार फिल्म अपनी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री से दर्शकों को रोमांचित करने आ रहे हैं.
ये भी पढ़िेए-करण जौहर संग विवाद पर कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘फैमिली पर असर पड़ता है’
बहरहाल सैफ अली खान और करीना कपूर ही नहीं, किसी के घर के अंदर कोई अनजान शख्स पहुंच जाए तो कोई भी डर जाएगा. खैर इस बातचीत के दौरान रानी मुखर्जी और सैफ अली खान ने अपनी पिछली फिल्मों और यशराज के साथ काम करने के अनुभव को शेयर किया. इनकी फिल्म‘बंटी और बबली 2’19 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
[ad_2]