[ad_1]
मुंबई: लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद बॉलीवुड के कई बड़े फिल्म मेकर्स ने अपनी फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान किया था. फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की जबरदस्त सफलता के बाद तमाम बड़े फिल्म मेकर्स थियेटर्स पर अपनी फिल्मों की रिलीज का ऐलान कर रहे हैं. बीते कुछ दिनों में कुछ बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट सामने आई है, जिनमें रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) जैसे सितारे लीड रोल निभा रहे हैं.
‘सर्कस’ और ‘फोन भूत’ में होगी भिड़ंत
बॉलीवुड फिल्म ‘सर्कस’ और ‘फोन भूत’ की रिलीज डेट सामने आ गई है. ‘सर्कस’ (Cirkus) में रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आएंगे, वहीं ‘फोन भूत’ (Phone Bhoot) में कैटरीना कैफ खास रोल निभा रही हैं. दोनों सितारों की फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस में जबरदस्त भिडंत देखने को मिलेगी.
दोनों स्टार्स के फैंस को उनकी फिल्मों की रिलीज का इंतजार रहता है. अब देखने वाली बात यह होगी कि इस क्लैश में कौन बाजी मारता है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्मों की रिलीज डेट के बारे में जानकारी दी है.
फिल्म ‘फोन भूत’ अगले साल 15 जुलाई को रिलीज होगी. ([email protected]_adarsh)
‘फोन भूत’ में दिखेगी स्टार्स की तिकड़ी
तरण ने ट्वीट कर बताया कि कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिंद्धात चतुर्वेदी फेम ‘फोन भूत’ अगले साल 15 जुलाई को रिलीज होगी, जिसे गुरमीत सिंह ने डायरेक्ट किया है. फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी फिल्म के निर्माता हैं.
रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट की है ‘सर्कस’
तरण ने एक अन्य ट्वीट में बताया कि ‘सर्कस’ अगले साल 15 जुलाई को रिलीज हो रही है, जिसे रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है. रोहित के साथ रणवीर सिंह की यह तीसरी फिल्म है. वे इससे पहले रोहित शेट्टी की ‘सिंबा’ और ‘सूर्यवंशी’ में नजर आ चुके हैं. फिल्म में रणवीर के अलावा जैकलीन फर्नांडिस, पूजा हेगड़े और वरुण शर्मा भी खास रोल निभा रहे हैं. देखा जाए तो दोनों ही फिल्मों की स्टार कास्ट जबरदस्त है, इसलिए इनके बीच बॉक्स ऑफिस पर एक दिलचस्प होड़ देखने को मिल सकती है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Katrina kaif, Ranveer Singh
[ad_2]