[ad_1]
मुंबईः ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ (Kaun Banega Crorepati 13) में स्टूडेंट्स वीक में आराध्य गुप्ता ने बिग बी के सवालों के जवाब दिए. 11 साल के आराध्य गुप्ता (Aradhay Gupta) कक्षा 6वीं के छात्र हैं, जिन्होंने अपनी प्रतिभा से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को हैरान कर दिया. स्टूडेंट वीक स्पेशल वीक में अमिताभ बच्चन ने आराध्य से कई सवाल किए, लेकिन ये बात और है अक्सर कंटेस्टेंट्स से सवाल करने वाले अमिताभ बच्चन इस बार खुद ही सवालों के घेरे में घिरे नजर आए.
आराध्य ने अमिताभ बच्चन के पूछे सवालों के जवाब भी दिए और 12 लाख 50 हजार भी जीते, लेकिन 25 लाख के सवाल का जवाब नहीं दे पाए. अमिताभ बच्चन से बात करते हुए आराध्य ने बताया कि उन्हें सोना, डांस करना और अपने बड़े भाई को परेशान करना बेहद पसंद है.
यह सुनते ही अमिताभ बच्चन हंस पड़े. आराध्य के साथ उनके माता-पिता और बड़े भाई भी शामिल हुए थे. लेकिन, आराध्य ने अमिताभ बच्चन को तब हैरान कर दिया, जब उन्होंने उनसे खुद सवाल करने शुरू किए. आराध्य ने बिग बी से उनकी हाइट को लेकर भी सवाल किया- ‘आप इतने लंबे हैं, तो क्या आप अपने घर के पंखे खुद ही साफ कर लेते हैं.’
यही नहीं, बिग बी से आराध्य ने उनकी पोती आराध्या बच्चन से जुड़ा सवाल भी पूछा. अमिताभ बच्चन से सवाल करते हुए आराध्य ने पूछा- ‘जब आप आराध्या के एनुअल फंक्शन में जाते है तो तब लोग शो देखते हैं या आपको?’ आराध्य ने बिग बी से एक और सवाल किया- ‘जब आप छोटे थे और पढ़ते नहीं थे तो क्या आपकी मां भी आपको मारती थीं?’
आराध्य के ये सब सवाल सुनकर अमिताभ बच्चन हैरान रह गए और उन्हें भी ये समझ नहीं आ रहा था कि नन्हें आराध्य के सवालों के वह क्या जवाब दें. आराध्य ने बताया कि अनिल कपूर की मिस्टर इंडिया उनकी फेवरेट मूवी है और उसमें उनकी घड़ी उन्हें काफी पसंद आई. बिग बी को इसके पीछे का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि ऑफलाइन क्लासेस में ये घड़ी उनके काफी काम आएगी.
जब बिग बी ने आराध्य से पूछा कि मिस्टर इंडिया की घड़ी ऑफलाइन क्लास में उनकी कैसी मदद करेगी. इसके जवाब में आराध्य ने बताया कि ये घड़ी पहनकर वह आसानी से ऑफलाइन क्लासेस के दौरान सो सकते हैं. आराध्य का ये मजेदार अंदाज बिग बी को भी काफी पसंद आया और उन्होंने ये एपिसोड खूब एंजॉय किया.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
[ad_2]