[ad_1]
मुंबईः अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के क्विज रियेलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13)’ का यह हफ्ता ‘स्टूडेंट स्पेशल वीक (KBC Student Special Week)’ रहा. जिसमें बच्चों ने अमिताभ बच्चन के सवालों के जवाब दिए. आज ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में हॉटसीट पर लखनऊ के मानस गायकवाड़ (ManasGaikwad) बिग बी के सवालों के जवाब देते दिखे. उन्होंने बड़ी ही चतुराई से शो में अमिताभ बच्चन के पूछे सवालों के जवाब दिए और 50 लाख तक पहुंच गए.
15 साल के मानस गायकवाड़ ने बुधवार के एपिसोड में 10 हजार रुपये जीत लिए थे और आज बिग बी के सवालों के जवाब देते हुए 50 लाख तक की राशि पर पहुंच गए. अमिताभ बच्चन भी मानस की प्रतिभा से बेहद प्रभावित दिखे. मानस के खेलने का तरीका बिग बी को काफी पसंद आया. इसके बाद उनसे 1 करोड़ की राशि के लिए सवाल किया गया.
मानस ऐसे पहले स्टूडेंट थे, जो 1 करोड़ तक के सवाल तक पहुंचे. लेकिन, सवाल का जवाब पता ना होने के चलते वह ये रकम नहीं जीत पाए. 50 लाख जीतने के बाद जब मानस गायकवाड़ से 1 करोड़ के लिए सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब पता ना होने की स्थिति में शो क्विट कर दिया और 50 लाख की राशि अपने नाम कर ली.
ये था 1 करोड़ के लिए पूछा गया सवाल
मानस से 1 करोड़ के लिए पूछा गया सवाल था- ‘शीतकाल और ग्रीष्मकाल ओलंपिक खेलों के इतिहास में अब तक सबसे कम उम्र की स्वर्ण पदक विजेता महिला कौन हैं?’ जिसके लिए दिये गए चार विकल्प थे- ‘(A) किम यूं-मि, (B)मार्जोरी गेस्ट्रिंग , (C) इंगे सोरेनसेन, या (D) हेंड जजा. ‘ जिसका सही जवाब था ऑप्शन (A) किम यूं-मि.
जब बिग बी ने मानस से एक विकल्प चुनने को कहा तो उन्होंने A ही चुना. लेकिन, शो क्विट करने की वजह से वह 1 करोड़ की रकम अपने नाम नहीं कर पाए. बता दें, स्टूडेंट स्पेशल वीक में शामिल हुए बच्चों में मानस गायकवाड़ ही इकलौते ऐसे स्टूडेंट थे, जो 1 करोड़ के सवाल तक पहुंच पाए. इससे पहले आराध्य गुप्ता ने 12 लाख 50 हजार की रकम क्विज शो में जीती थी. वह 25 लाख के लिए पूछे गए सवाल का जवाब देने में नाकाम रहे थे.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Amitabh bachchan, Kaun banega crorepati, Kaun Banega Crorepati 13, KBC 13
[ad_2]