[ad_1]
Kaun Banega Crorepati 13: ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ के मंच पर हर शुक्रवार को खास मेहमान शिरकत करते हैं. शानदार शुक्रवार के अपकमिंग शो पर एक्शन हीरो जॉन अब्राहम (John Abraham) नजर आने वाले हैं. रफ-टफ एक्टर जॉन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ का प्रमोशन करते नजर आएंगे. जॉन के साथ फिल्म की एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) भी मौजूद रहेंगी. मस्ती और मनोरंजन के बीच तब समां गंभीर हो जाता है, जब शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने जॉन रो पड़ते हैं. शो का ये प्रोमो चैनल ने रिलीज किया तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.
प्रोमो के वीडियो में ‘केबीसी 13’ के मंच पर जॉन अब्राहम, दिव्या खोसला कुमार और अमिताभ बच्चन एक साथ एंट्री करते नजर आ रहे हैं. प्रोमो में दिख रहा है कि जॉन एक्शन दिखाते हैं तो अमिताभ मजाक में कहते हैं कि ‘हे मारेंगे क्या? इसके बाद जॉन फुटबॉल को अपनी एक उंगली पर नचाते हुए, अपने पैरों से खेलते हुए ट्रिक्स दिखाते हैं. अगले फ्रेम में एक्शन हीरो दर्शकों के सामने जब अपना सिक्स पैक एब्स दिखाते हैं, तो दर्शक ताली बजाने लगते हैं तो अमिताभ कहते नजर आ रहे हैं कि सिर्फ महिलाओं की आवाज सुनाई दी. इस पर दिव्या भी हंसने लगती हैं.
#KBC13 mein aaye star John Abraham ne dikhaye apne dhamakedar stunts par kaunsi baat ki wajah se hui unki aankhein nam? Jaanne ke liye dekhiye #KaunBanegaCrorepati #ShaandaarShukravaar episode, 26th Nov, raat 9 baje, sirf Sony par. pic.twitter.com/mig7FwZPhI
— sonytv (@SonyTV) November 24, 2021
हॉट सीट पर बैठे जॉन अब्राहम बातचीत करते हुए एक किस्सा सुनाते नजर आते हैं. जॉन, अमिताभ बच्चन से कहते हैं कि ‘धूम के बाद मैं आपके घर पे आया था मोटर साइकिल पे, तो आपने बोला था कि अभिषेक को एनकरेज मत करना. अभिषेक नीचे आया तो आपने बोला कि वाह क्या बाइक है?’ जॉन अब्राहम के इस किस्से को सुनकर बिग बी ताली बजाकर हंसने लगते हैं.
फौलाद जैसे मजबूत जॉन अब्राहम अचानक शो पर पिघलते नजर आ रहे हैं. किसी बात पर जॉन की आंखे भर आती हैं और वह अपने हाथ से आंसू पोछते नजर आते हैं. इस रफ-टफ एक्टर को रोता देख कर दिव्या कुमार खोसला और अमिताभ बच्चन भी दुखी हो जाते हैं. बहरहाल, इस प्रोमो ने दर्शकों के दिलों में खलबली मचा दी है, लेकिन रोने की वजह तो शुक्रवार को 9 बजे ही पता चल पाएगा.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Amitabh bachchan, John abraham, Kaun Banega Crorepati 13, KBC 13
[ad_2]