[ad_1]
मुंबईः जॉन अब्राहम (John Abraham) और दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) स्टारर फिल्म सत्यमेव जयते 2 (Satyameva Jayate 2) का नया गाना ‘कुसु कुसु’ (Kusu Kusu) खूब सुर्खियों में है. गाने में एक बार फिर नोरा फतेही अपने जबरदस्त डांस से फैंस का दिल जीत रही हैं. ‘कुसु कुसु (Kusu Kusu Song)’ में नोरा फतेही बेली डांस का जलवा बिखेर रही हैं, जो फैंस को भी लुभाने में कामयाब रहा. दिलबर-दिलबर (Dilbar Dilbar) की तरह कुसु-कुसु भी हिट हो गया है. हालांकि, इसके लिए नोरा फतेही ने कितनी कड़ी मेहनत की है, ये भी आपको हैरान कर देगा.
गाने को हिट बनाने के लिए पूरी टीम ने जमकर मेहनत की है, खासकर नोरा ने. जिन्हें गाने की शूटिंग के दौरान चोट भी आ गई थी. लेकिन, इसके बाद भी नोरा ने गाने की शूटिंग पूरी की. एक्ट्रेस ने ‘कुसु कुसु’ के रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर इसका खुलासा किया है. उन्होंने एक BTS वीडियो शेयर करते हुए फैंस को इसकी जानकारी दी है.
वीडियो में नोरा फतेही ने गले में आई चोट का भी जिक्र किया है. उन्होंने बताया कि गाने की शूटिंग के दौरान उन्होंने हैवी बॉडीसूट पहना था, जिससे एक दुपट्टा जुड़ा था, जो उनके हार से बंधा था. शूटिंग के दौरान हार गले में फंस गया, जिससे उनका दम घुटने लगा. इस हार की वजह से उनके गले में भी काफी चोट आई थी.
नोरा के अनुसार, ये उनका अब तक का सबसे खराब एक्सपीरियंस था और शायद ही वह इस घटना को भूल पाएं. यही नहीं, इस दौरान उनके पैर में भी काफी चोट आई थी. नोरा ने बताया कि उन्होंने गाने में ड्रेस से मैच करती हील्स भी पहनी थी. वह जब डांस कर रही थीं, उनके पैर में कांच भी चुभ गया, जिसके चलते उनके पैर से खूब खून निकला.
लेकिन, गाने की शूटिंग रोकने के बजाय, उन्होंने पैरों में पट्टी करायी और फिर शूटिंग शुरू कर दी. नोरा फतेही ने जिन मुश्किलों के साथ गाने की शूटिंग की, शायद कोई और स्टार होता तो काम छोड़ ब्रेक ले लेता. लेकिन, नोरा ने अपना काम पूरा किया और उसके बाद भी आराम किया. मालूम हो कि नोरा ने 2015 में बिग बॉस सीजन 9 से इंडस्ट्री में कदम रखा था, जिससे उन्हें खास पहचान मिली थी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Bollywood, Bollywood news, Nora Fatehi
[ad_2]