[ad_1]
राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड पत्रलेखा (Patralekhaa) के साथ आज शादी के बंधन में बंधकर नई पारी शुरू करेंगे. 14 नंवबर यानी आज दोनों अपनी सालों की दोस्ती को एक खास रिश्ते में बदलने जा रहे हैं. चंडीगढ़ (Chandigarh) में राजकुमार राव और पत्रलेखा परिवार के आशीर्वाद और कुछ चुनींदा दोस्तों की मौजूदगी में आज शादी (Rajkummar Rao-Patralekhaa wedding) की सभी रस्में होंगी. शादी से पहले उनके प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. दोनों की सगाई का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें राजकुमार अपनी लेडी लव पत्रलेखा को घुटने में बैठकर प्रपोज (Rajkummar Rao-Patralekhaa exchange engagement rings) करते दिखाई दे रहे हैं.
राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और पत्रलेखा (Patralekhaa) की शादी से पहले सगाई का एक वीडियो सोशल मीडिया एक खूब वायरल हो रहा है. दोनों की सगाई ((Rajkummar Rao-Patralekhaa engagement) का कार्यक्रम भी चंडीगढ़ में हुआ.
हुमा कुरैशी-फराह खान हुईं शामिल!
ये कार्यक्रम चंडीगढ़ के लक्जरी रिसॉर्ट ‘द ओबेरॉय सुखविलास’ में हुआ और इसमें युगल के करीबी दोस्तों और परिजनों ने भाग लिया. माना जा रहा है कि इस समारोह में हुमा कुरैशी, साकिब सलीम और फराह खान मौजूद थीं.
ऐसे किया प्रपोज
सगाई की अंगूठियां बदलने के लिए ‘शाहिद’ एक्टर घुटनों के बल बैठकर पत्रलेखा को प्रपोज करते दिखे. उऩ्होंने फिल्मी स्टाइल में पत्रलेखा से कहा ‘मुझे शादी करोगी’. पत्रलेखा भी ये प्रपोजल सुनकर का घुटनों के बल बैठ गईं और राजकुमार राव को पहले अंगूठी पहना दी. दोनों साथ में डांस करते हैं. इस दौरान दोनों ने सफेद रंग के के आउटफिट में नजर आए.
ब्लैक एंड व्हाइट कलर थी इंगेजमेंट सेरेमनी की थीम
इस क्यूट कपल का ये वीडियो और मेहमानों के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. उनके फैंस ने वेन्यू के कई फोटोज शेयर किए हैं. तस्वीरों में मेहमान भी ब्लैक एंड व्हाइट कलर के कपड़ों में नजर आ रहे थे. इन तस्वीरों को बाद ये माना जा रहा है कि ये उन्होंने अपनी सगाई के लिए कलर थीम रखी थी.
सगाई समारोह में फराह खान दिखाई दीं. फोटो साभार- विरल भयानी
छोटी है गेस्ट लिस्ट
कोरोना के मामले फिर बढ़ता देख राजकुमार राव और पत्रलेखा ने अपना शादी समारोज बेहद निजी रखा है. दोनों ने अपने गेस्ट लिस्ट में कुछ चुनिंदा लोगों को शामिल किया है, जिसमें परिवार के सदस्य और इंडस्ट्री के कुछ चुनिंदा दोस्त शामिल हैं.
सगाई के एंजॉय करतीं पत्रलेका. फोटो साभार- विरल भयानी
राजकुमार देंगे पत्रलेखा को स्पेशल गिफ्ट
शादी की तैयारी के बीच राजकुमार पत्रलेखा को खास तोहफा देने की तैयारी में हैं. राजकुमार राव के करीबी दोस्त के मुताबिक राजकुमार पत्रलेखा को रोजोना लव लेटर लिखा करते थे. उसमें से ही कुछ लेटर वह अपने पास रख लिया करते थे. शायद उनमें से रखे हुए लेटर वो पत्रलेखा को देने वाले हैं जो कि काफी रोमांटिक आइडिया है.
अपने रिश्ते का खुलकर किया इजहार
आपको बता दें कि राजकुमार राव और पत्रलेखा 10 सालों से एक दूसरे को डेट करते आ रहे हैं. हालांकि बाकि बॉलीवुड सेलेब्स की तरह दोनों ने अपने रिश्ते को कभी छुपाया नहीं है. दोनों साथ में कई तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं. मीडिया से बात करते वक्त भी कई बार दोनों को एक दूसरे का जिक्र करते हुए देखा गया है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]