[ad_1]
Sooryavanshi Box Office collection: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) बॉलीवुड के एक ऐसे फिल्म निर्देशक हैं, जो एक्शन फिल्में बनाने में माहिर हैं. इतना ही नहीं, रोहित की फिल्में किसी भी स्थिति में बॉक्स ऑफिस पर कमजोर नहीं पड़ती और इसका एक साक्षात उदाहरण है उनकी हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi). उनकी बनाई हुई फिल्में कितनी दमदार होती, उन्होंने इस बात को एक बार फिर साबित कर दिखाया है. कोरोना महामारी के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई पहली बड़ी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ से बॉक्स ऑफिस को मिली जबरदस्त उछाल से थिएटर्स के मालिकों को बड़ी राहत मिली है.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) स्टारर फिल्म ‘सूर्यवंशी’ लोगों को बेहद पसंद आ रही है और यही वजह है कि 5 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म का जलवा अब तक बॉक्स ऑफिस पर कायम है. फिल्म के अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि यह फिल्म जल्द ही 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार करने में सफल साबित होगी.
Twitter Printshot
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के अनुसार ने ‘सूर्यवंशी’ ने अब तक कुल 178.60 करोड़ रुपये की कमाई की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के मेकर्स ने अब फिल्म का रुख ओटीटी की तरफ करने के मन बना लिया है. खबर है कि मेकर्स ने फिल्म की ओटीटी रिलीज के लिए नेटफ्लिक्स (Netflix) के साथ हाथ मिला लिया है. ‘सूर्यवंशी (Sooryavanshi)’ की ओटीटी (OTT) रिलीज के लिए मेकर्स ने नेटफ्लिक्स (Netflix) के साथ तगड़ी डील की है.
रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को नेटफ्लिक्स ने 65 करोड़ रुपये में खरीदा है. खबर है कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ आगामी 4 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर प्रसारित की जाएगी. जल्द ही मेकर्स ओटीटी रिलीज का ऐलान भी कर सकते हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Akshay kumar, Katrina kaif, Sooryavanshi
[ad_2]