[ad_1]
मुंबईः बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं, जो देश के मुद्दों पर भी खुलकर अपनी बात रखते हैं. इन्हीं में से एक नाम स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) का भी है, जो देश के हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं. भले ही उन्हें कई बार अपनी बात रखने के लिए ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, लेकन स्वरा कभी अपनी बात कहने से पीछे नहीं हटतीं. हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने तीन कृषि कानूनों (Three new farm laws) को वापस लेने का ऐलान किया, जिस पर बी-टाउन के कई सितारों ने प्रतिक्रिया दी है. स्वरा भास्कर ने भी ट्वीट के जरिए केंद्र के इस फैसले पर खुशी जाहिर की थी.
लेकिन, अब तीनों ‘कृषि कानूनों’ के वापस लिए जाने पर स्वरा भास्कर जश्न मनाती नजर आ रही हैं. इंस्टाग्राम पर स्वरा ने अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में स्वरा भास्कर सिर पर गिलास रखकर डांस करती नजर आ रही हैं.
वीडियो शेयर करते हुए स्वरा ने कैप्शन में लिखा है- ‘पार्टी ट्रिक, जो मैंने अपने पिता से सीखी है. 19 नवंबर को पीएम मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिया. सेलिब्रेशन तो बनता है.’ वीडियो में स्वरा मजेदार अंदाज में डांस कर रही हैं. दरअसल, इसी शुक्रवार को पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन में एक बड़ी घोषणा करते हुए तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया था, जिस पर खुशी जाहिर करते हुए कई सितारों ने प्रतिक्रिया दी है.
स्वरा के इस वीडियो से जाहिर हो रहा है कि तीनों कृषि कानूनों के वापस लिए जाने को लेकर उन्होंने पार्टी भी की है. जिसमें वह रेड कलर के ड्रेस और व्हाइट श्रग में नजर आ रही हैं. स्वरा का यह वीडियो अब चर्चा में छाया हुआ है. वीडियो पर यूजर खूब कमेंट कर रहे हैं और जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
एक यूजर ने स्वरा के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- ‘मैम चाहो तो खुद गिर जाना, लेकिन दारू की ग्लास नहीं गिरनी चाहिए. ऐसा नुकसान नहीं सहा जाता.’ वहीं एक ने लिखा- ‘आज असली राष्ट्रवादी पूरी दुनिया में जश्न मना रहे हैं. खुश रहिए. लव यू स्वरा भास्कर.’
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Bollywood, Farm Law, Swara Bhaskar
[ad_2]