[ad_1]
सलमान खान के छोटे भाई, एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सोहेल खान आज अपना 51 वां बर्थडे (Sohail Khan Birthdy) सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर उनके फैंस, दोस्त और फैमली मेंबर्स उन्हें जन्मदिन की बधाई (Happy Birthday Sohail Khan) दे रहे हैं. 20 दिसंबर 1970 को जन्मे सोहेल खान ने अपने करीयर की शुरुआत बतौर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की थी. साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘औजार’ (Auzaar) को सोहेल ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में सलमान खान और संजय कपूर मुख्य भूमिका में था. इसके बाद साल 1998 सोहेल ने अपने दोनों भाई सलमान खान और अरबाज खान (Salman Khan & Arbaaz Khan) को फिल्म ‘प्यार का तो डरना क्या में’ (Pyaar Kiya To Darna Kya) में डायरेक्ट किया. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.
सोहेल का एक्टिंग करियर
बतौर डायरेक्टर हिट होने के बाद सोहेल खान ने साल 2002 में एक्टिंग में हाथ आजमाया. फिल्म ‘मैंने दिल तुझको दिया’ (Maine Dil Tujhko Diya) में एक्टिंग करने के अलावा, उन्होंने इस फिल्म को डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया था. इस फिल्म की कहानी भी उन्होंने खुद ही लिखी थी. फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर औसत कमाई की थी. इसके बाद सोहेल खान ने ‘लकीर’, ‘कृष्णा कॉटेज’, ‘फाइट क्लब’, ‘किसान’, ‘राख’, ‘हेलो’, ‘हीरोज’ जैसे कई फिल्में की, मगर उन्हें अपने भाई सलमान खान की तरह एक्टिंग में कामयाबी नहीं मिली. सोहेल खान ने अधिकतर सलमान खान की ही फिल्म को प्रोड्यूस किया है.
सोहेल खान की लवस्टोरी
सोहेल खान अपनी पत्नी सीमा सचदेव से पहली बार फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ के दौरान मिले थे. सीमा दिल्ली की रहने वाली थीं लेकिन फैशन डिजाइन में करियर बनाने के लिए वो मुंबई गई थीं. सोहेल सीमा को पहली नजर में ही दिल दे बैठे थे. दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया. दोनों जल्द से जल्द शादी करना चाहते थे लेकिन सीमा का परिवार इस शादी के लिए बिलकुल तैयार नहीं था.
घर से भागकर की शादी
परिवार के इनकार के बाद भी सीमा का प्यार सोहेल के लिए कम नहीं हुआ और दोनों ने भागकर शादी कर ली. जिस दिन फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ रिलीज हुई उसी दिन सोहेल और सीमा घर से भाग गए और आर्य समाज में शादी कर ली. दोनों ने अपने- अपने धर्म का मान रखने के चलते बाद में निकाह भी किया. हालांकि बाद में दोनों परिवार के लोगों ने रिश्ते को स्वीकार कर लिया, कपल के दो बेटे निर्वाण और योहान हैं. बता दे सोहेल के दूसरे बेटे योहान सरोगेसी से हुए हैं.
इस समय सोहेल खान फिल्मों में बहुत कम ही दिखाई देते हैं. उन्होंने अबतक छह फिल्मों को निर्देशित किया है, इनमें से पांच फिल्मों के हीरो सलमान खान ही रहे हैं. सोहेल खान टीवी के कई रियलिटी शोज को जज भी कर चुके हैं. साल 2011 से 2018 तक लगातार उन्होंने कॉमेडी शो ‘कॉमेडी सर्कस’ को जज किया है. साल 2017 में सोहेल खान ने ‘छोटे मियां धाकड़’ में भी जज के रुप में नजर आए थे.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Birthday special, Sohail khan
[ad_2]