[ad_1]
टीवी और फिल्मों के वरिष्ठ अभिनेता अरुण बाली आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट (Arun Bali Birthday) कर रहे हैं. वह 79 साल के हो चुके हैं. 23 दिसंबर 1942 को पाकिस्तान के लाहौर में जन्मे अरुण बाली (Arun Bali Birth Place) ने अपने लंबे करियर में कई फिल्में और टीवी शोज किए हैं. उन्होंने न केवल हिन्दी फिल्मों में काम किया बल्कि तेलुगू और पंजाबी फिल्मों में भी अपने अभिनय की छाप छोड़ी है. अरुण बाली ने अपने करियर में अधिकतर चरित्र भूमिका ही निभाई है. उन्होंने बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों के साथ काम किया है. बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले अरुण बाली कई टीवी शोज में नजर आ चुके थे.
छोटे पर्दे का सफर
अरुण बाली ने अपना टीवी डेब्यू साल 1989 में टीवी शो ‘दूसरा केवल’ (Doosra Kewal ) किया था. इसी साल वह ‘फिर वही तलाश’ शो में भी नजर आए थे. पॉपुलर टीवी शो ‘नीम का पेड़’ (Neem Ka Ped) में उनके किरदार को बेहद पसंद किया गया था. साल 1991 में सीरियल ‘चाणक्या’ (Chanakya) में किंग पोरस की भूमिका अदा की थी. दूरदर्शन के बेहद ही पॉपुलर शो ‘स्वामिमान’ में उन्होंने कुंवर सिंह का किरदार निभाया था. साल 2000 में उन्होंने ‘कुमकुम’ सीरियल ऑफर हुआ. इस में उन्होंने हर्षवर्धन वाधवा की भूमिका निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी. ‘वो रहने वाली महलों की’, ‘आहट’, ‘शक्तिमान’, ;मायका’, ‘देख भाई देख’, और ‘जय गणेश’ जैसे टीवी शोज में उन्होंने अहम किरदार निभाए.
बड़े पर्दे का सफर
अरुण बाली ने अपना बॉलीवुड डेब्यू साल 1991 में फिल्म ‘सौगंध’ से का था. इस फिल्म से अक्षय कुमार ने भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. अरुण बाली इस फिल्म एक्टर पंकज धीर के पिता की भूमिका निभाई थी. उनके काम को फिल्म में पसंद किया गया. इसके बाद उन्होंने 90 के दशक में कई फिल्मों में कैरेक्टर भूमिका निभाई. उनकी प्रमुख फिल्में हैं- ‘खलनायक’, ‘आ गले लग जा’, ‘शिकारी’, ‘हे राम’, ‘राजू बन गया जेंटलमैन’, ‘दंड नायक’, ‘आंखे’, ‘अरमान’, ‘3 इडिएट्स’, ‘पीके’, ‘रेडी’, ‘बर्फी’, ‘ओह माय गॉड’, ‘केदारनाथ’ आदि.
अंतिम बार ‘पानीपथ’ में आए थे नजर
6 फीट 4 इंच लंबे अरुण बाली फिलहाल बहुत कम फिल्मों या टीवी शोज में नजर आते हैं. उन्होंने अपने करियर में अबतक 50 से अधिक फिल्में और 30 से अधिक टीवी शोज किए हैं. साल 2019 में फिल्म ‘पानीपथ’ में अला सिंह की भूमिका निभाई थी. इसके बाद उन्हें किसी फिल्म में नहीं देखा गया है.
अरुण बाली के फेवरेट एक्टर हैं जितेंद्र और उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस रही हैं श्रीदेवी. उन्हें लता मंगेशकर और मोहम्द रफी के गाने बेहद अच्छे लगते हैं. अपने लंबे करियर में अरुण कभी भी विवादों में नहीं पड़े हैं. अरुण के चार बच्चे हैं एक बेटा और तीन बेटियां. सभी की शादी हो चुकी है. उनके बर्थडे पर हम उनकी लंबी उम्र की कामना करते हुए जन्मदिन की बधाई देते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Birthday special
[ad_2]