[ad_1]
भोजपुरी सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) जहां एक ओर अपने गानों से यूट्यूब पर छाए हुए हैं तो वहीं दूसरी ओर वे इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म में भी बिजी हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘प्यार का देवता’ (Pyar ke Devta) को लेकर कहा कि ये ये कहानी सामाजिक मापदंडों और संस्कारों वाली है, जिसे लोग पूरे परिवार के साथ देख सकेंगे. फिल्म का ट्रेलर भी जल्द रिलीज होने वाला है.
कल्लू (Arvind Akela Kallu) ने कहा कि हमने एक अच्छी फिल्म बनाने की भरपूर कोशिश की है. फिल्म की स्क्रिप्ट से लेकर संवाद और गाने आपको खूब पसंद आने वाले हैं. इस फिल्म की पूरी टीम बहुत अच्छी थी, जिसके साथ काम करने का अच्छा अनुभव रहा है. हम सभी फिल्म के रिलीज को लेकर एक्साइटेड हैं. मुझे उम्मीद है कि हमारे दर्शक हमें प्यार और दुलार जरूर देंगे .
‘प्यार का देवता’ (Pyar ke Devta) की पूरी शूटिंग लखनऊ में की गयी है और इसका निर्माण साई श्रृंगार के बैनर तले हुआ है. फिल्म में अरविंद अकेला कल्लू के साथ अभिनेत्री यामिनी सिंह (Yamini Singh) नजर आएंगी. इनके अलावा समर्थ चतुर्वेदी, देव सिंह, कृष्ण कुमार, नूर अहमद तूबा, परशुराम और पारुल कांत मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म के निर्माता संजय कुमार सिंह है और निर्देशक रवि किशन और मोनालिसा के साथ ‘रक्तभूमि’ जैसी हिट फिल्म दे चुके एम. फ़ैसल रियाज़ हैं. इसकी स्क्रिप्ट राय ने लिखी है और म्यूजिक ओम झा का है.
गौरतलब है कि इससे पहले अरविंद अकेला कल्लू ने अपकमिंग फिल्म विजेता का ट्रेलर रिलीज किया था जिसमें वे कई अंदाज में नजर आए. विजेता में भी कल्लू को-स्टार यामिनी सिंह के साथ नजर आने वाले हैं. फ़िल्म का ट्रेलर भरपूर एक्शन, रोमांस, इमोशन और ड्रामा से भरपूर है. वीडियो को देखकर विजेता की कहानी और इसका फिल्माकंन बेहद स्तरीय लग रहा है और इसकी स्टोरी स्पोर्ट्स ड्रामा (Sport Based Bhojpuri movie) पर बेस्ड है. ट्रेलर के बाद विजेता का मोस्ट रोमांटिक ट्रैक को Worldwide Records Bhojpuri भी 13 दिसंबर 2021 को रिलीज किया था. गाने के बोल ‘कारी कारी आखियां’ (Kari Kari Ankhiyan) हैं जिसे किसी गांव की ग्रीनरी के बीच शूट किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
[ad_2]