[ad_1]
मुंबईः ‘पवित्र रिश्ता’ (Pavitra Rishta) फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) 14 दिसंबर को ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं. दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और अब जाकर इन्होंने सात जन्मों के लिए एक-दूसरे का हाथ थाम लिया है. शादी के बाद अब अंकिता (Ankita Lokhande New Home) अपने पति यानी विक्की जैन के साथ अपने नए घर में शिफ्ट हो गई हैं. जिसकी जानकारी एक्ट्रेस ने खुद दी है.
अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह विक्की जैन और अन्य फैमिली मेंबर्स के साथ नजर आ रही हैं. वीडियो में अंकिता और विक्की जैन को गृह प्रवेश की पूजा में शामिल होते देखा जा सकता है. दोनो घर में हल्दी की थाप लगाते नजर आ रहे हैं और साथ में नए घर में प्रवेश कर रहे हैं.
अंकिता ने इस दौरान ब्लू कलर की साड़ी पहन रखी है और विक्की फॉर्मल कपड़ों में दिखाई दे रहे हैं. दोनों ही अपने नए घर के एंट्रेस में खड़े हैं, जहां पहले तो दोनों ने हल्दी की छाप लगाई और फिर अंकिता हल्दी से भरी थाली में पैर रखते हुए घर में प्रवेश करती हैं.
यही नहीं, गृह प्रवेश की रस्में पूरी करते हुए अंकिता चावल से भरे लोटे को भी ठोकर मारती हैं. वीडियो शेयर करते हुए अंकिता ने कैप्शन में लिखा है- ‘मिस्टर जैन और परिवार के साथ नई शुरुआत.’ वीडियो पर कमेंट करते हुए कई यूजर अंकिता को नए घर की बधाई दे रहे हैं.
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी में कई सेलेब्स ने शिरकत की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अंकिता और विक्की के रिसेप्शन में मृणाल ठाकुर, माही विज, आरती सिंह, आशा नेगी जैसे सेलेब्स नजर आए थे. इन हस्तियों के अलावा, सना मकबूल और अमृता खानविलकर भी इस खास रिसेप्शन में शामिल हुए थे. एक्टर राज सिंह अरोड़ा और करणवीर बोहरा ने भी अपनी दोस्त अंकिता के रिसेप्शन में शिरकत की थी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Ankita Lokhande, Entertainment, TV
[ad_2]