[ad_1]
नई दिल्ली: ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में 30 नवंबर, सोमवार को दिखाया गया (Anupamaa 30th Nov Written Update) कि वनराज और काव्या में लड़ाई हो जाती है. वनराज काव्या से नाराज हो जाता है और कहता है कि उसकी जिंदगी में और दखलअंदाजी नहीं करे क्योंकि वो घर में जो हो रहा है उससे पहले से ही परेशान है. इधर अनुपमा लीला और हसमुख की शादी को लेकर बेहद एक्साइटेड रहती है. अनुपमा हसमुख और लीला के कपड़े बनाने लगाती है तो वहीं अनुज को अनुपमा का मैसेज देखकर लगता है कि वो मुसीबत में है. वो तुरंत अनुपमा के घर पहुंच जाता है.
अनुपमा उसे शांत करती है कि वो बिल्कुल ठीक है. अनुज को समझ आता है कि ऑटो करेक्ट फंक्शन की वजह से उसे गलतफहमी हो गई थी. अनुपमा अनुज को लीला और हसमुख की 50वीं एनिवर्सरी के बारे में बताती है. साथ ही उनकी सालगिरह से जुड़ी सारी प्लानिंग भी शेयर करती है. थोड़ी देर के बाद अनुपमा को बुरा लगता है कि क्योंकि वो अनुज को शाह हाउस में नहीं इनवाइट कर सकती है.
अनुपमा सोचती है कि वनराज भी अनुज को नहीं पसंद करता है इसलिए दोनों आमने सामने हो इससे बेहतर है कि अनुज वहां ना हो. शाह हाउस में वनराज और परितोष सोफा पर लेटे नजर आते हैं और दोनों अपनी पत्नियों की बातें याद कर रहे होते हैं. समर उनकी तरफ देखता है और सोचता है कि वो अपनी पत्नी के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करता है और वो कभी इस स्थिति का सामना नहीं करेगा. अगले दिन अनुपमा शाह हाउस पहुंचती है और लीला को बताती है कि वो अगले दो दिन के काम कर चुकी है और अगर वनराज परमिसन दे तो वो दो दिन अपने परिवार के साथ रहना चाहती है.
वनराज अनुपमा को दो दिन शाह हाउस में रहने के लिए कहता है. साथ ही वो बोलता है कि वो काव्या के मूड का ध्यान रखेगा ताकि वो किसी और का मूड ना खराब कर दे. इस बीच अनुपमा मेंहदी बनाने की जिम्मेदारी लेती है और खुद को लकी मानती है.
अनुपमा कहती है कि वो खुशकिस्मत है अपने पैरेंट्स की शादी में कुछ करने का मौका मिल रही है. काव्या तब तक वहां आ जाती है और वो अनुपमा के साथ झगड़ा करने की कोशिश करती है. लेकिन अनुपमा उसे जोरदार जवाब देकर चुप कर देती है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Anupamaa, Rupali Ganguly
[ad_2]