[ad_1]
मुंबई: अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन लोगों का शुक्रिया (Anushka Sharma thanks paparazzi and media) अदा करते हुए एक मैसेज शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर उनकी बेटी वामिका (Vamika) की तस्वीरों को पोस्ट करने से परहेज करते हैं. लोग जो ऐसा नहीं कर रहे हैं, एक्ट्रेस ने उन लोगों से भी बेटी की फोटोज शेयर न करने का अनुरोध किया है. हाल में अनुष्का और विराट कोहली (Virat Kohli) को बेटी वामिका के साथ साउथ अफ्रीका टूर पर जाते हुए देखा गया था.
अनुष्का-विराट ने पैपराजी और मीडिया का जताया आभार
अनुष्का ने अपने और विराट कोहली की ओर से नोट शेयर किया है, जिसमें लिखा है, ‘हम वामिका की तस्वीरें/वीडियो पोस्ट न करने के लिए इंडियन पैपराजी और मीडिया के आभारी हैं. जिन कुछ लोगों के पास फोटोज/वीडियो हैं, हम पैरेंट्स के तौर पर उनसे अनुरोध करते हैं कि हमारा सपोर्ट करें.’
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने पैपराजी का शुक्रिया अदा किया. (Instagram/anushkasharma)
अनुष्का-विराट वामिका के लिए चाहते हैं प्राइवेसी
एक्ट्रेस ने आगे लिखा है, ‘हम अपने बच्चे के लिए प्राइवेसी चाहते हैं और हम उसे मीडिया और सोशल मीडिया से दूर अपनी लाइफ स्वतंत्र रूप से जीने का मौका देना चाहते हैं. जब वे बड़ी हो जाएंगी, तब हम उन्हें नहीं रोकेंगे. इसलिए, आपके सपोर्ट की जरूरत है. इसलिए, इस मामले में ध्यान दें. फैन क्लब और नेटिजेंस का शुक्रिया, जो तस्वीरें पोस्ट नहीं कर रहे हैं. यह आपकी अच्छाई और समझदारी है.’
अनुष्का शर्मा विराट कोहली के साथ दक्षिण अफ्रीका पहुंचीं
शुक्रवार की सुबह विराट और इंडियन क्रिकेट टीम अपने-अपने साथियों के साथ दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हुए थे. विराट जैसे ही बस से उतरे, पैपराजी की ओर बढ़े और उनसे वामिका की तस्वीरें न लेने का अनुरोध किया. वे बोलते दिखे, ‘बेबी की फोटो मत लेना. ठीक है?’ पैपराजी इस बात के लिए राजी हो गए.
अनुष्का और विराट ने इस साल की शुरुआत में ही अपने बच्चे की आइडेंटिटी छुपाने का फैसला किया था. दिसंबर 2020 में एक इंटरव्यू में अनुष्का ने कहा था, ‘हम लोगों की नजरों के सामने अपने बच्चे की परवरिश नहीं करना चाहते. हम अपने बच्चे को सोशल मीडिया में नहीं लाना चाहते. किसी भी बच्चे को दूसरे से ज्यादा खास नहीं बनाया जाना चाहिए.’
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Anushka sharma, Vamika, Virat Anushka
[ad_2]