[ad_1]
भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri cinema) में विलेन की भूमिका से अपनी पहचान बना चुके एक्टर अवधेश मिश्रा (Awdhesh Mishra) अब फिल्मों में अपनी नई भूमिकाएं निभाने को लेकर चर्चा में रहते हैं. विलेन की भूमिका के अलावा अब वो बाप, भाई, दोस्त और पॉजिटिव किरदार निभाने को प्राथमिकता दे रहे हैं. ऐसे में अब उनकी फिल्म ‘बाबुल’ (Babul) का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसमें उन्होंने एक गरीब और बेबस पिता की भूमिका अदा की है. उनकी इस मूवी का ट्रेलर वीडियो बेहद ही इमोशनल कर देने वाला है.
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के बैनर तले निर्मित रत्नाकार कुमार और अवधेश मिश्रा की भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) ‘बाबुल’ का ट्रेलर (Babul trailer) आज वर्ल्डवाइड रेकॉर्ड भोजपुरी से ही रिलीज किया गया है. यह मूवी एक मजदूर और लाचार पिता के सपनों और हकीकत के बीच द्वंद की कहानी को पेश करती है. इसमें अवधेश मिश्रा का किरदार ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर का है, जिसकी दो बेटियां हैं और वह उसके लिए बड़े-बड़े सपने संजोता है. लेकिन हकीकत कुछ और ही है, जहां उन्हें सामाजिक उलझनों और जमींदारी की स्याह सच उनके सपनों को झकझोर देता है. आखिर ये सब क्यों है, इसका क्लाइमेक्स क्या होगा. इसके लिए 24 दिसंबर को आपको सिनेमाघरों का रुख करना होगा, जो देशभर में रिलीज हो रही है.
लेकिन, अगर बात ट्रेलर की करें तो इससे पता चलता है कि अवधेश मिश्रा एक और बेहतरीन फिल्म लेकर आएं हैं. क्योंकि वो इंडस्ट्री में लंबे समय से काम कर रहे हैं और उनकी चीजों पर भी बेहतर पकड़ है. शायद यही वजह है फिल्म का ट्रेलर बेहद शानदार बना है. इसका स्तर बेहद उम्दा है और कलाकार भी पूरी तरह से अपनी भूमिकाओं में न्याय करते नजर आ रहे हैं. वहीं, मूवी को लेकर अवधेश मिश्रा पहले ही कह चुके हैं कि मानवीय संवेदनाओं को उभारने वाली है और यह दर्शकों के लिए एक संदेश छोड़ने वाली फिल्म भी होगी. इसके ट्रेलर में दिखता भी है.
बता दें कि फिल्म ‘बाबुल’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. निर्देशन का काम अवधेश मिश्रा ने खुद किया है. प्रस्तुतकर्ता वर्ल्डवाइड के साथ जितेंद्र गुलाटी हैं. म्यूजिक साबिर सुल्तान खान, हितेश सोनिक और साजन मिश्रा का है. लिरिक्स आशुतोष तिवारी, बोद्धव्य, ए एम तुराज का है. सिंगर अमीर खान और शवाब साबिर, नाजिम अली सिद्दीकी, रेखा भारद्वाज, स्निग्धा सरकार व ऐश्वर्या मजूमदार हैं. डीओपी जग्गी पाजी, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. फिल्म में अवधेश मिश्रा, नीलम गिरी (Neelam giri), शशि रंजन, अनिता रावत, देव सिंह, संतोष पहलवान, रोहित सिंह मटरू, हीरा यादव, अम्बिका वाणी, बबलू खान, कमलकांत मिश्रा कमलेश मिश्रा और प्रीति सिंह मुख्य भूमिका में हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Awdhesh mishra, Bhojpuri films, Neelam giri
[ad_2]