[ad_1]
रश्मि देसाई (Rashmi Desai) टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) में हिस्सा लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. रश्मि जब ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) का हिस्सा थीं तो उन्हें और अरहान खान (Arhaan Khan) को लेकर काफी चर्चा हुई थी. शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने टीवी पर बताया था कि अरहान शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं, जबकि रश्मि का कहना था कि उन्हें इस बारे में कुछ पता नहीं है. एक बार फिर ‘बिग बॉस 15’ में ये मुद्दा सलमान ने उठाया तो रश्मि ने कहा कि आपने मुझे बचा लिया. ऐसे में अब अरहान सामने आए और इस सच का पर्दाफाश किया.
अरहान खान को है अपनी फैमिली की चिंता
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रश्मि देसाई ने जब ‘बिग बॉस 13’ में हिस्सा लिया था तो अरहान खान को अपने घर की चाभी देकर गई थीं. बाद में अरहान भी वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर बिग बॉस के घर का हिस्सा बने थे. शो के होस्ट सलमान खान ने एक बार फिर चाभी का जिक्र किया तो मामला गर्म हो गया. अरहान खान ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि ‘मैं तो मूव ऑन कर गया हूं पर बाकी लोग नहीं कर पाए हैं. अभी भी ऐसी बातें कर रहे हैं बिना ये सोचे कि इस शो को मेरी फैमिली भी देख रही होगी’.
‘बिग बॉस 15’ के घर में रश्मि देसाई.
‘रश्मि और मैं लिविंग रिलेशनशिप में थे’
अरहान खान ने कहा कि ‘रश्मि और मैं करीब एक-डेढ़ साल लिविंग रिलेशनशिप में थे. जबकि उसने शो में दावा किया कि ‘बिग बॉस’ के घर में जाने से कुछ समय पहले ही मिले थे. रश्मि की इमेज खराब ना हो इसलिए उसने मेरी शादी और बच्चे के बारे में कोई जानकारी ना होने का बहाना बनाया.
रश्मि देसाई ने टीवी पर झूठ बोला-अरहान खान
अरहान ने आगे कहा कि ‘ये कैसे संभव है कि जिसके साथ आप इतने समय से रह रहे होते हैं तो आपको उसके बारे में कुछ पता नहीं हो. वह मेरा फोन कभी भी देख सकती थी. उसे मेरी वाइफ और बच्चे के बारे में सब पता था. लेकिन उसने टीवी पर झूठ बोला. मुझे रिग्रेट है कि मैंने उस समय किसी को ये नहीं बताया कि उसे मेरे बारे में सब पता है. मैंने ऐसा इसलिए किया था कि मुझे उसके इमेज की चिंता थी. लेकिन ये मेरी सबसे बड़ी भूल थी’.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Arhaan Khan, Bigg Boss 13, Bigg Boss 15, Rashmi desai
[ad_2]