[ad_1]
मुंबईः राखी सावंत (Rakhi Sawant) एक बार फिर बिग बॉस का हिस्सा बन गई हैं. बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में उन्होंने बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है, वह भी अपने पति रितेश के साथ. जिन्हें उन्होंने 2018 से दुनिया से छिपा रखा था. रितेश (Ritesh) के साथ राखी का रिश्ता खूब चर्चा में है, क्योंकि एक महिला के साथ उनकी फोटो सुर्खियों में है, जो कि उनकी शादी की मालूम पड़ती है. वहीं, इस वीकेंड का वार में सलमान खान (Salman Khan) ने भी राखी सावंत के साथ गलत बर्ताव के लिए रितेश को आडे़ हाथो लिया.
सलमान खान से पहले फराह खान भी रितेश को फटकार लगा चुकी हैं और राखी के प्रति उनके व्यवहार पर उन्हें खरी-खोटी सुना चुकी हैं. अब, सलमान खान भी रितेश की जमकर क्लास लगाई और साथ ही उन्हें यह भी बताया कि उनका यूं राखी का हर पल अपमान करना ना तो इंडस्ट्री और ना ही राखी के फैंस और बिग बॉस दर्शकों को बिलकुल पसंद नहीं आ रहा है.
घरवालों को भी कई बार राखी सावंत से इस पर चर्चा करते देखा गया है और अब आखिरकार राखी ने खुद इस बात पर से खुद पर्दा उठा दिया है कि वह रितेश की बदतमीजी क्यों सहन कर रही हैं. शमिता शेट्टी से राखी सावंत, रितेश के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात करती नजर आईं.
राखी कहती हैं कि वह रितेश की बात इसलिए सुनती हैं, क्योंकि वह उनकी मां का इलाज करा रहे हैं. राखी ने शमिता से कहा कि ‘मैं अपनी जिंदगी में काफी दुखी हूं और अब मुझमें ताकत नहीं है, किसी भी चीज से लड़ने की. फैमिली संभालने की. उनके कार्ड से ही मेरी मां को अस्पताल में भर्ती किया गया था. मैं पढ़ी-लिखी नहीं हूं. मेरे खर्चे, इन्श्योरेंस का काम भी रितेश देखते हैं. मैं जो ईमानदारी का काम करती हूं, उससे मुझे पैसे नहीं मिलते.’
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Bigg Boss 15, Rakhi sawant, Shamita Shetty
[ad_2]