[ad_1]
Neelima Azeem B’day Spl: नीलिमा अजीम (Neelima Azeem) एक मंझी हुई एक्ट्रेस और क्लासिकल डांसर हैं जो टीवी के कई मशहूर धारावाहिक और फिल्मों का हिस्सा रही हैं. पर्दे पर अपनी अदाकारी से दर्शकों का मन मोह लेने वाली इस एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ त्रासदी से भरी हुई है. नीलिमा की लाइफ में इससे बड़ी त्रासदी क्या होगी कि एक, दो नहीं बल्कि तीन-तीन शादियों के बावजूद अकेली हैं. नीलिमा के दो बेटे, शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) हैं. शाहिद तो फिल्म इंडस्ट्री के सफल एक्टर बन चुके हैं जबकि ईशान अभी अपनी जगह बनाने की जद्दोजहद में जुटे हुए हैं. 2 दिसंबर 1958 में पैदा हुईं नीलिमा की लाइफ के बारे में बताते हैं.
नीलिमा अजीम की 3 शादियां हुई थीं
नीलिमा अजीम हिंदी सिनेमा और टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. नीलिमा अजीम ने मात्र 16 साल की उम्र में 21 साल के पंकज कपूर से शादी कर ली थी. ये शादी कुछ साल ही चली और दोनों अलग हो गए. नीलिमा और पंकज के बेटे हैं शाहिद कपूर. पंकज के बाद एक्ट्रेस की जिंदगी में आए राजेश खट्टर जिनके साथ करीब 11 साल बिताने के बाद दोनों अलग हो गए. इनके बेटे हैं ईशान खट्टर. इसके बाद जीवन में तीसरी बार फिर रजा अली खान के साथ शादी की, ये शादी भी मुश्किल से 5 साल ही चल पाई.
नीलिमा अजीम जानी मानी एक्ट्रेस हैं. (फोटो साभार: neliimaazeem/Instagra)
शाहिद कपूर अपनी मां का बहुत ख्याल रखते हैं
नीलिमा अजीम का अपने बेटों के साथ अच्छा रिश्ता रहा है, और आज भी है. शाहिद कपूर बचपन से ही अपनी मां को लेकर बेहद प्रोटेक्टिव रहे हैं. नीलिमा ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘एक बार कहीं गए हुए थे वहां एक फ्रेंच शख्स उनका पीछा करने लगा. काफी देर पीछा करने के बाद वो जैसे ही नीलिमा के पास पहुंचा 6 साल का बच्चा शाहिद मेरे और उसके बीच आकर खड़ा हो गया. यही नहीं उसने कहा ‘एक्सक्यूज मी सर, उनसे बात करने से पहले आपको मुझसे बात करनी होगी. छोटा बच्चा होने के बावजूद शाहिद ने जिस रौबदार अंदाज में उसका सामना किया ये देख मैं चौंक उठी थी’.
नीलिमा ने शाहिद कपूर की परवरिश अकेले की
बता दें कि जिस समय नीलिमा और पंकज कपूर अलग हुए थे, उस समय शाहिद सिर्फ साढ़े 3 साल के थे. नीलिमा ने अकेले ही शाहिद को पाला-पोसा. नीलिमा हमेशा शाहिद को अपने साथ रखती थीं. जब वो स्टेज पर परफॉर्म करती तो शाहिद किनारे बैठकर उन्हें देखते रहते. नीलिमा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘जब मैं 15 साल की थीं तभी पंकज से दोस्ती हुई थी. 16 साल में शादी कर ली, मैं कभी पंकज से अलग होना नहीं चाहती थीं लेकिन पंकज आगे बढ़ गए थे. पंकज से दोस्ती और लगाव बहुत ज्यादा था लेकिन दिल टूट गया था’.
नीलिमा अजीम शानदार कत्थक डांसर हैं
नीलिमा अजीम का एक प्रेम नृत्य भी है. नीलिमा सिर्फ अच्छी एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि अच्छी कत्थक डांसर भी हैं. उन्होंने बकायदा इसकी ट्रेनिंग भी ली है और स्टेज परफॉर्मेंस देती रहती हैं. बिरजू महाराज और मुन्ना शुक्ला जैसे दिग्गज गुरुओं से नीलिमा ने ट्रेनिंग लिया है.
ये भी पढ़िए-अमिताभ बच्चन का फैशन देख नव्या नवेली को आया प्यार, बिग बी का स्टाइल देख फैंस बोले-COOL!
नीलिमा अजीम दूरदर्शन के जमाने में ‘फिर वही तलाश’ में एक बबली लड़की के किरदार में छा गई थीं. इसके अलावा ‘आम्रपाली’,’शांति’, ‘सांस’, ‘जुनून’ जैसे धारावाहिक में काम कर दर्शकों की चहेती एक्ट्रेस बन गई थीं. नीलिमा ने कई फिल्मों में भी शानदार काम किया है. जैसे ‘सड़क’, ‘सलीम लंगड़े पे मत रो’, ‘इश्क-विश्क’, ‘ब्लैकमेल’, ‘सूर्यवंशम’ जैसी फिल्मों में काम किया.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Actress, Bollywood Birthday, Ishaan Khattar, Shahid kapoor
[ad_2]