[ad_1]
Jersey First Song Released: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के फैंस उनकी अगली फिल्म ‘जर्सी’ (Jersey) की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो इस साल के अंत में रिलीज हो रही है. उन्होंने फिल्म में एक क्रिकेटर का रोल निभाया है. फिल्म का ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आया है. फिल्म में शाहिद के अलावा उनके पिता पंकज कपूर और एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर खास रोल निभा रही हैं. अब फिल्म का पहला गाना ‘मेहरम’ (Song Mehram) रिलीज हो गया है.
शाहिद कपूर ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से गाने ‘मेहरम’ के रिलीज का ऐलान किया है. एक्टर ने अपने ट्विटर अकाउंट से सॉन्ग का यूट्यूब लिंक शेयर करते हुए ट्वीट किया है, ‘मेहरम…दिलासा देने वाला प्यारा गाना है जो हमारी फिल्म की जान है. उम्मीद है कि आप इसमें इमोशंस की गहराई को महसूस कर पाएंगे. ‘जर्सी’ का पहला गाना रिलीज हो गया है. फिल्म 31 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.’
#Mehram… the loving comforter. The heart of our film. Hope you feel the depth of its emotion. Presenting our first song from #Jersey. Releasing in theatres on 31st December 2021.https://t.co/VmSkzHw0M3
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) December 2, 2021
गाने ‘मेहरम’ की शुरुआत डायलॉग के साथ होती है. डायलॉग है- ‘यंगस्टर्स को चांस देंगे तो उनका करियर बनेगा. उन्हें इंडिया के लिए खेलने का मौका मिलेगा. वह सिर्फ 36 साल का है यार…’ आज 2 दिसंबर को रिलीज हुए गाने पर 1 लाख 30 हजार से ज्यादा लाइक्स आ गए हैं. इस गाने को संचेत टंडन ने गाया है. गाने की कंपोजिंग से लेकर उसका प्रोडक्शन तक, संचेत-परंपरा ने संभाला है.
लोग गाने को बता रहे ब्लॉकबस्टर
फैंस को गाना काफी पसंद आ रहा है. वे कमेंट कर गाने के लिए अपना प्यार जता रहे हैं. एक यूजर लिखता है, ‘बेख्याली वाली फीलिंग है पूरी. मजा आ गया.’ एक अन्य फैन ने तो फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने की घोषणा तक कर दी. वे लिखते हैं, ‘एक ब्लॉकबस्टर फिल्म, ब्लॉकबस्टर गाने के साथ. मेहरम काफी एडिक्टिव गाना है.’ फिल्म ‘जर्सी’ के ट्रेलर में शाहिद के कैरेक्टर की झलक फैंस को मिल चुकी है. वे उनके रोल की तारीफ कर रहे हैं.
फैंस को है शाहिद की ‘जर्सी’ का इंतजार
सिंगर संचेत टंडन ने एक बार फिर अपनी आवाज का जादू बिखेरा है. फैंस इसे गाना नहीं, इमोशंस बता रहे हैं. एक अन्य फैन शाहिद की तारीफ करते हुए कहते हैं, ‘पहले ‘कबीर सिंह’ और अब ‘जर्सी.’ मैं जानता हूं कि दोनों रीमेक हैं, पर शाहिद कपूर ने दोनों फिल्मों में शानदार काम किया है. उन्होंने ‘हैदर’, ‘कमीने’ में भी अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दी थी, लेकिन ज्यादा पहचान नहीं मिली. बिग स्क्रीन पर 2 साल बाद इसके आने का और इंतजार नहीं होता.’
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Jersey, Shahid kapoor
[ad_2]