[ad_1]
मुंबईः फिल्म क्रिटिक्स और एक्टर कमाल आर खान (Kamal R Khan) अपने विवादित पोस्ट्स को लेकर खूब सुर्खयां बटोरते हैं. सोशल मीडिया पर केआरके बॉलीवुड सेलेब्स पर खूब तीखे वार करते हैं और स्टार्स पर तंज करके ट्रोल्स के निशाने पर भी रहते हैं. अब एक बार फिर केआरके (KRK) ने एक बॉलीवुड एक्टर को निशाने पर लिया है. इस बार, उन्होंने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और उनकी अपकमिंग फिल्म ’83’ को लेकर तंज किया है. उन्होंने 83 (83 Movie) को लेकर ट्विटर पर एक पोल भी किया है, जिसके साथ उन्होंने रणवीर सिंह का मजाक बनाया है.
1983 में खेले क्रिकेट वर्ल्ड कप की कहानी बयान करने वाली कपिल देव की बायोपिक 83 को लेकर कमाल आर खान ने एक पोल शेयर किया है, जिसमें उन्होंने यूजर्स से एक सवाल भी किया है. जिसमें उन्होंने रणवीर सिंह के लिए ‘जोकर’ और ‘डबल ढोलकी’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है.
इस ट्विटर पोल में केआरके ने लिखा है- ‘डबल ढोलकी और एक महान जोकर एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म 83 आने वाले शुक्रवार को रिलीज हो रही है. क्या आप यह फिल्म थियेटर में देखेंगे? ‘ अपने पोल में केआरके ने चार ऑप्शन भी दिए हैं, जिसमें लिखा है- ‘हां, नहीं, सिर्फ टेलीग्राम पर और ओटीटी पर 30 दिन बाद.’
कमाल आर खान ने 83 को लेकर ट्विटर पर एक पोल शेयर किया है. (फोटो साभारः ट्विटरः @kamaalrkhan)
केआरके के इस ट्वीट में अब यूजर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. केआरके के इस पोल पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है, जिसमें कोई फिल्म थियेटर में देखने की बात कह रहा है तो कोई ओटीटी पर. वहीं कुछ उन्हें रणवीर सिंह को डबल ढोलकी और जोकर कहने पर निशाने पर भी ले रहे हैं.
इससे पहले केआरके सलमान खान और मनोज बाजपेयी के साथ अपने पंगों की वजह से सुर्खियों में थे. कमाल आर खान ने मनोज बाजपेयी की सुपर हिट वेब सीरीज ‘फैमिली मैन 2’ की रिलीज के बाद कई तरह के आरोप लगाते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था. वहीं सलमान खान की राधे पर भी केआरके ने यही रुख अपनाया था, जिसके बाद उन्हें कई कानूनी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: 83 movie, Kamaal R Khan, Ranveer Singh
[ad_2]