[ad_1]
‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ (Kaun Banega Crorepati 13) के जरीए लोगों को अपने ज्ञान को साबित करने का मौका मिलता है. और वे अपने इसी नॉलेज के दम पर लाखों-करोड़ों रुपये जीतते हैं. मगर यह शो कई बार विवादों में पड़ चुका है. हाल ही में ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ ने एक नया प्रोमो (Kaun Banega Crorepati 13 Promo) जारी किया था. यह प्रोमो ‘मिड ब्रेन एक्टिवेशन’ (Mid Brain Activation) से संबंधित था, जिसे शो के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाता. मगर अब इस प्रोमो को चैनल ने हटा लिया है. आखिर ऐसा क्या हुआ? जिसकी वजह से चैनल को अपने कदम पीछे हटाने पड़े.
किताब को सूंघ कर पढ़ने का किया गया दावा
दरअसल, ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ के आने वाले एपिसोड में ‘मिड ब्रेन एक्टिवेशन’ को लेकर अपने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रोमो रिलीज किया था. ‘केबीसी 13’ (KBC 13) के इस प्रोमो में शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने एक ल़ड़की खड़ी होती है, जिसकी आंखों पर पट्टी बंधी हुई होती है. फिर यह लड़की दावा करती है कि वो किताब को सूंघ कर ही उसे पूरा पढ़ सकती है. जैसे ही यह प्रोमो ऑन एयर हुआ ‘फेडरेशन ऑफ इंडियन रेशनलिस्ट एसोसिएशन’ (Federation Of Indian Rationalist Associations) के अध्यक्ष नरेंद्र नायक ने ‘केबीसी 13’ के इस प्रोमो पर आपत्ति जताई.
नरेंद्र नायक ने लिखा खुला पत्र
नरेंद्र नायक ने चैनल को इस प्रोमो के संबंध में एक खुला पत्र लिखा. इस पत्र में उन्होंने लिखा कि आमतौर पर मिड ब्रेन एक्टिवेशन का इस्तेमाल बच्चों के मां-बाप को बेवकूफ बनाने के लिए किया जाता है. लिहाजा, इस तरह की चीजों को किसी नेशनल टीवी पर बढ़ावा देना सही नहीं है. इससे हमारे देश का मजाक भी उड़ सकता है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, जैसे ही नरेंद्र नायक के द्वारा लिखा गया खुला पत्र सोशल मीडिया में वायरल हुआ, चैनल ने एपिसोड के इस खास हिस्से को हटा दिया.
इस खुले पत्र में नरेंद्र नायक ने लिखा कि उस लड़की का किताब को सूंघ कर पढ़ना सिर्फ एक स्कैम है. पहले ही कई साइंटिस्ट इस तरह के अभ्यास को निराधार बता चुके हैं. ऐसा सिर्फ लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए ही किया जाता है. नरेंद्र नायक मैंगलोर के रहने वाले हैं और वो अक्सर समाज में ऐसे भ्रामक चीजों के खिलाफ काम करते हैं. उन्होंने अपने पत्र में साफ तौर पर लिखा कि इससे ऐसे लोगों के बिजनेस को बढ़ावा मिलेगा जो बच्चों के दिमागी शक्ति को बढ़ाने का दावा करते हैं.
बहरहाल, नरेंद्र नायक के खुले पत्र का चैनल पर असर हुआ. और उन्होंने इस खास एपिसोड के कुछ सीन्स को हटा दिया है. साथ ही चैनल ने अपनी सफाई में आधिकारिक बयान भी जारी किया कि अब वो भविष्य में इस तरह की चीजों का ख्याल रखेगा और पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही किसी चीज को ऑन एयर किया जाएगा. वही अब सोशल मीडिया में नरेंद्र नायक की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Amitabh bachchan, Kaun Banega Crorepati 13, KBC, KBC 13
[ad_2]