[ad_1]
जब भी हमारा मूड खराब होता है तो अक्सर हम संगीत की धुन सुनना पसंद करते हैं. हर किसी के म्यूजिक सुनने का टेस्ट अलग होती है, जैसे किसी को हिंदी गाने पसंद आते हैं तो कोई बादशाह- हार्डी संधु के पंजाबी सुनता है, कोई अंग्रेजी धुनें पसंद करता है तो गुजरे जमाने के शांत संगीत में खो जाता है. लेकिन बिहार और झारखंड से ताल्लुक रखने वाले लाखों लोगों को भोजपुरी गाने पसंद आते हैं. भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में बहुत से ऐसे ब्लॉकबस्टर गाने रिलीज हुए हैं जो बॉलीवुड के हिंदी गाने का वर्जन हैं. आज हम आपको एक पंजाबी गाने के एक नए भोजपुरी वर्जन के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
दरअसल, भोजपुरी सिनेमा के सबसे ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव बहुत जल्द पंजाबी सिंगर रैपर बादशाह (Badshah) के पानी-पानी गाने का नया वर्जन वाले हैं. इस बारे में हाल ही में मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने अपने सोशल अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी है. अक्षरा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे को-स्टार खेसारी के साथ रोमांटिक अंदाज में दिख रही हैं और दोनों के बैकग्राउंड पर बादशाह नजर आ रहे हैं.
अभिनेत्री ने पोस्ट साझा करते हुए फैंस के लिए कैप्शन में लिखा, ‘आपकी ज़बरदस्त फरमाइश पर Surprise…#paani paani का भोजपुरी वर्जन.’ इसमें उन्होंने खेसारी के अलावा बादशाह को सबसे पहले टैग किया है. पोस्ट से जाहिर है कि अब बहुत जल्द अक्षरा और खेसारी ब्लॉकबस्टर पंजाबी गाना पानी-पानी का भोजपुरी में परफोर्म करेंगे.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बादशाह का पानी-पानी सॉन्ग जून 2021 में रिलीज हुआ था जिसे खूब पसंद किया गया. गाने को अब तक 62 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 55 लाख यूजर्स इस पर लाइक का बटन दबा चुके हैं. गाने में जैकलीन फर्नाडिश (Jacqueline Fernandez) नजर आई थीं जबकि भोजपुरी वर्जन में अक्षरा सिंह परफोर्म करेंगी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Akshara singh, Badshah, Khesari Bhojpuri Song, Khesari lal yadav new song, Khesari Lal Yadav Song
[ad_2]