[ad_1]
VIDEO | पूड़ी के नइखी भुखाइल | #Neelkamal Singh का धमाकेदार गाना – Pudi Ke Naikhi Bhukhail – 2021: भोजपुरी एक्टर (Bhojpuri Actor) और सिंगर नीलकमल सिंह (Neel kamal Singh) इंडस्ट्री के जाने-माने स्टार हैं. अब उनके म्यूजिक अल्बम भी खेसारी लाल और पवन सिंह की तरह खूब पसंद किए जाते हैं. वे जब भी कोई गाना रिलीज करते हैं वो तुरंत शेयर होते ही धमाल मचा देता है. फेमस सिंगर (Neel kamal Singh) इन दिनों एक के बाद एक अपने धमाल गाने रिलीज कर रहे हैं जिसका जादू भोजपुरिया दर्शकों के सर चढ़कर बोल रहा है. हाल ही में उनका एक नया धमाकेदार वीडियो सॉन्ग (Bhojpuri Song) रिलीज किया गया है. उनके नए गाने को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. नए गाने में नीलकमल अभिनेत्री प्रियांशु सिंह के साथ नजर आ रहे हैं. नए गाने के बोल ‘पूड़ी के नइखी भुखाइल’ (Pudi Ke Naikhi Bhukhail) हैं.
गाने में रोमांस कम गुस्सा ज्यादा करते दिख रहे अभिनेता
‘पूड़ी के नइखी भुखाइल’ (Pudi Ke Naikhi Bhukhail) सॉन्ग 10 दिसंबर 2021 को वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. वीडियो में अभिनेता प्रेमिका के साथ रोमांस कम गुस्सा ज्यादा करते दिख रहे हैं. दरअसल, वे अपनी गर्लफ्रेंड की शादी का कार्ड देख कर भडके हुए हैं. वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत ‘पूड़ी के नइखी भुखाइल’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं और इसे आवाज खुद नीलकमल सिंह ने दी है. गाने के लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं जबकि म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है.
‘माल के चक्कर’ भी हैं ट्रेंड में
इससे पहले उनके माल के चक्कर में (Mal Ke Chakar me) गाने को खूब सुना गया था. 2 वीक पहले रिलीज हुए इस गाने को अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. माल के चक्कर का म्यूजिक वीडियो Trending Music World ने अपने यूट्यूब चैनल पर आउट किया था जिसमें एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (Mahi Shrivastva) भी कमाल के एक्सप्रेशन दे रही हैं. वीडियो में माही जहां स्टाइलिश दिख रही हैं तो वहीं नीलकम देसी बॉय के लुक में दिख रहे हैं.
आने वाले ये भोजपुरी गाने
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर इस गाने की शुरुआत शानदार धमाके से हुई है और इसके बाद 12 दिसंबर को भोजपुरी इंडस्ट्री की ट्रेंडिंग सिंगर के नाम से मशहूर शिल्पी राज का गाना रिलीज किया जाएगा. इसके बाद अपना देसी अंदाज दिखाते हुए भोजपुरी के देसी स्टार यानी कि समर सिंह 14 दिसंबर को अपनी आवाज में एक गाना लेकर आएंगे. वही 16 दिसंबर को खुशबू तिवारी केटी अपनी मधुर आवाज की खुशबू भोजपुरिया दर्शकों के बीच फैलाएगी. इसके बाद 18 दिसंबर को सिंगर देवानंद देव का गाना जारी किया जाएगा और सप्ताह का अंत 20 दिसंबर को पूजा श्रीवास्तव का गाना रिलीज होगा.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Bhojpuri actors, Bhojpuri Song, Bhojpuri songs, Bhojpuri Songs 2021, Neelkamal Singh, Trending Bhojpuri Songs, Viral Bhojpuri Songs
[ad_2]