[ad_1]
नई दिल्ली. साल 2008 में रिलीज हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की फिल्म ‘दोस्ताना’ का एक गाना लोगों के बीच काफी मशहूर हुआ था, जिसका नाम था ‘देसी गर्ल’. इसी गाने के बाद प्रियंका चोपड़ा को ‘देसी गर्ल (Desi Girl)’ के नाम से बुलाया जाने लगा. इस मशहूर गाने को शंकर महादेवन, सुनिधि चौहान और विशाल ददलानी ने मिलकर गाया था. प्रियंका ने अपने इस गाने में धमाकेदार डांस किया था, जो उनके फैंस को काफी पसंद आया था.
इतना ही नहीं, कइयों ने इस गाने पर डांस कर अपना वीडियो भी यूट्यूब पर अपलोड कर चुके हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रिश्मा हेगड़े और एमी एला नाम की दो लड़कियों ने जबरदस्त डांस किया है. इस डांस के कोरियोग्राफर खुद ग्रिश्मा हेगड़े हैं. ग्रिश्मा हेगड़े और एमी एला ने अपने इस वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया, जिसे अब तक 16 लाख से ज्यादा बाद देखा जा चुका है.
देखते ही बन रहा दोनों का डांस
साथ ही इस वीडियो पर लोग लगातार कमेंट कर ग्रिश्मा हेगड़े और एमी एला के डांस की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. वीडियो में ग्रिश्मा हेगड़े और एमी एला का डांस देखते ही बन रहा है. वहीं, उनके स्टेप्स और मूव्स देखकर प्रियंका चोपड़ा भी तारीफ करने से पीछे नहीं हटेंगी. तो आइए, अब आप भी देखिए ग्रिश्मा हेगड़े और एमी एला का ये वायरल वीडियो-
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर कब और कैसे किसी का भी वीडियो वायरल हो जाए यह कह पाना थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि ये सारी चीजें इंटरनेट यूजर्स के हाथ में होती है, उन्हें जो अच्छा लगता है, उसे वायरल होने में थोड़ा भी वक्त नहीं लगता है.
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म माना जाता है, जो टैलेंटेड लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. यहां लोग आसानी से अपना हुनर दुनिया के सामने दिखा सकते हैं और आज के दौर में ऐसा हो भी रहा है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Girls Dance, Priyanka Chopra
[ad_2]