[ad_1]
मुंबईः ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके पति निक जोनास (Nick Jonas) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर इस प्लेटफॉर्म के जरिए अपनी जिंदगी से जुड़ी अहम बातें भी फैंस के साथ शेयर करते हैं. फैंस के बीच इनकी जोड़ी खूब पसंद की जाती है. लेकिन, इन दिनों प्रियंका और निक काफी दुखी हैं. हाल ही में दोनों को एक दुखद (Priyanka Nick’s Friend Died) खबर मिली, जिसके बारे में उन्होंने अपने फैंस को भी बताया है.
दरअसल, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के एक बेहद क्लोज फ्रेंड की डेथ हो गई है. दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने इस दौस्त को श्रद्धांजलि दी है. निक के इस फ्रेंड का नाम Thom Scher है, जिनके निधन पर अमेरिकी सिंगर ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने Thom के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों किसी इवेंट में नजर आ रहे हैं.
फोटो में निक और Thom साथ में मुस्कुराते नजर आ रहे हैं और पोज दे रहे हैं. फोटो में इनकी बॉन्डिंग साफ देखी जा सकती है. Thom के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए निक लिखते हैं- ‘आप बहुत जल्दी चले गए Thom Scher. आपकी बहुत याद आएगी. आपके परिवार और चाहनेवालों के प्रति संवेदनाएं.’
निक जोनास ने अपने दिवंगत दोस्त के लिए पोस्ट शेयर किया है. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @nickjonas))
निक आगे कहते हैं कि ‘मैं Thom को पिछले 7 सालों से जानता हूं और इसके लिए मैं खुद को खुश किस्मत मानता हूं.’ के पोस्ट से जाहिर होता है कि वह अपने दोस्त के निधन से काफी दुखी हैं. निक के दोस्त, थॉम बियॉन्ड टाइप 1 के सीईओ थे. थॉम निक के काफी अच्छे दोस्त थे और प्रियंका चोपड़ा से भी उनकी अच्छी पहचान थी.
बीते दिनों प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास अपने रिश्ते में खटास की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में थे. ये सब तब हुआ, जब प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम बायो से अपने नाम के पीछे से निक जोनास का सरनेम (जोनास) हटा दिया. लेकिन, इसके साथ ही उन्होंने अपना सरनेम भी हटा दिया. इस पर प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने प्रतिक्रिया देते हुए सभी तलाक की खबरों को गलत बताया था.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Bollywood news, Nick Jonas, Priyanka Chopra
[ad_2]