[ad_1]
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपने अपकमिंग फिल्म ‘RRR’ को लेकर तो पहले ही चर्चा में हैं और अब वे ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) के जरिए भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. फिल्म को अभिनेत्री अपने बॉयफ्रेंड और को-स्टार रणबीर कपूर के साथ जोर-शोर से प्रमोट कर रही हैं. हाल ही में दोनों स्टार साउथ में अपनी आगामी हिंदी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे. दिलचस्प बात ये है कि इस दौरना ‘ब्रह्मास्त्र’ स्टार (Brahmastra star cast) ने फिल्म को तेलुगू भाषा में बोलकर प्रमोट किया.
दरअसल, इस बीच RRR के फिल्म निर्माता एसएस राजामौली (SS Rajamouli) भी उपस्थित थे जिन्होंने आलिया की ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) को भी हैदराबाद के लोगों के सामने तेलुगू में पेश करने का फैसला किया. बाहुबली फेम निर्देशक ने अयान मुखर्जी (Ayan Mukherji) की फिल्म के लिए एक प्रेस मीट बुलाई. मीडिया से बातचीत में करण जौहर भी मौजूद थे जिनके सामने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने तेलुगू में कुछ शब्द बोले. गौरतलब है कि आलिया ने RRR के लिए लॉकडाउन के दौरान तेलुगू सीखी है और फिल्म को प्रमोट करने के लिए भी उन्होंने साउथ की भाषा का इस्तेमाल किया था. अब वे ‘ब्रह्मास्त्र’ का प्रचार भी दक्षिण भारतीय राज्य में वहां की लैंग्वेज में कर रही हैं.
The dream association! ✨
Rajamouli Garu & Brahmāstra
Gratitude. Excitement. Gratitude !
Huge Day in our Journey – The announcement of this association…
Rajamouli Garu – the blessing of his name on Brahmāstra is a dream nurtured over many years! pic.twitter.com/XY97bYfrqh
— BRAHMĀSTRA (@BrahmastraFilm) December 18, 2021
वहीं शनिवार (18 दिसंबर) को हैदराबाद में सुपरस्टार नागार्जुन (Nagarjuna) और राजमौली द्वारा ही ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) का तेलुगु, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम पोस्टर भी लॉन्च कर दिए गए हैं. मालूम हो कि इन सभी भाषाओं में राजमौली ही फिल्म को रिलीज कर रहे हैं. पोस्टर लॉन्च के दौरान रणबीर कपूर रेड टी-शर्ट और काले रंग की जींस में नजर आए. उन्होंने अपने इस लुक को ब्लैक शूज और कूल सनग्लासेज के साथ टीम अप किया था. फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), मौनी रॉय (mouni Roy) और नागार्जुन भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Alia Bhatt, Karan johar, Ranbir kapoor, Ss rajamouli
[ad_2]