[ad_1]
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) न दिनों एस एस राजामौली की अपकमिंग फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) को लेकर सुर्खियों में है. फिल्म में वे अल्लूरी सीताराम राज यानी राम चरण (Ram charan) की पत्नी सीता के किरदार में हैं.’ RRR’ की में आलिया की हाइलाइट लैंग्वेज तेलुगू है और ये उनकी पहली टॉलीवुड फिल्म है. ट्रेलर में भले ही अभिनेत्री ज्यादा कुछ न बोलती दिखी हों लेकिन पर्दे पर वे तेलुगू भाषा में डायलॉग बोलती नजर आएंगी. जैसा कि आप गौर फरमा रहे होंगे कि फिल्म की टीम प्रमोशन के दौरान भी अपनी रीजनल भाषा में बोलते नजर आते हैं और साथ में आलिया भी होती हैं.
जैसा कि ‘आरआरआर’ टीम (RRR Tam) ने शनिवार को हैदराबाद में टॉलीवुड मीडिया से बातचीत की तब आलिया भट्ट भी मौजूद थीं. इस बीच उन्होंने राजामौली (SS Rajamoili) और ‘RRR ‘के सेट पर स्टार कास्ट के साथ बीते वक्त के अनुभव को तेलुगू में बात कर सभी को इंप्रेस किया. अभिनेत्री ने Ela unnaru (आप कैसे हो)? ‘आरआरआर’ ट्रेलर पगिलिपोइंडी से अपनी बातचीत शुरू की और उन्होंने ट्रेलर पर उनके व्यूज को बताया.
आलिया की तारीफ करने वाले राजामौली ने कहा कि ‘उन्होंने एक साल तक तेलुगू सीखी है और वह अब इस भाषा से बहुत परिचित हैं.’ वहीं आलिया ने कहा, ‘लॉकडाउन के दौरान, मैंने जूम कॉल पर तेलुगू बोलना सीखा. मैं राजामौली सर से व्यक्तिगत रूप से नहीं मिल सकती थी, इसलिए हमने भाषा में बातचीत करने के लिए डिजिटल स्पेस का उपयोग करने की कोशिश की.’
सेट पर राम चरण और जूनियर एनटीआर (NRT) के बीच दोस्ती के बारे में बात करते हुए, ‘आलिया ने साझा किया कि यह एक अच्छा समय था. आलिया भट्ट ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘जब हम RRR के सेट पर थे, राम चरण और जूनियर एनटीआर केवल तेलुगू में बैठकर बात करते थे. मैंने उन्हें एक-दूसरे की टांग खींचते हुए देखा और इस बीच उन्होंने मेरी उपस्थिति को नजरअंदाज कर दिया.’
इस बीच आलिया ने राजामौली के निर्देशन और दूरदर्शिता की जमकर तारीफ की. बाहूबली के बाद लाखों लोगों को उनकी ‘आरआरआर’ का इंतजार है जो 7 जनवरी, 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Aalia bhatt, Jr NTR, Ram Charan, Ss rajamouli
[ad_2]