[ad_1]
सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) इन दिनों अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर ‘पुष्पाः द राइज’ (Pushpa: the Rise) में अपने आइटम नंबर गाने को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में मेकर्स ने उनकी एक झलक दिखलाई है जिसमें अभिनेत्री काफी बोल्ड दिख रही हैं. इसी बीच सामंथा के करियर में एक और अचीवमेंट शामिल हुई है. दरअसल, नागा चैतन्य की पूर्व वाइफ ने ओटीटी फिल्मफेयर का खिताब जीता है. इसका ऐलान फिल्मफेयर के ट्विटर हैंडल पर किया गया है और एक्ट्रेस को मुबारकबाद दी गई है.
गौरतलब है कि सामंथा ने मनोज बाजपेयी स्टारर ओटीटी की वेब सीरीज ‘फैमिली मैन’ (Family Man) में अपने अद्भुत अभिनय से रूबरू कराया है. बहुत से दर्शक उनके किरदार को देख पहचान ही नहीं पाए कि वे उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस सामंथा (Samantha) हैं. उन्हें वेब ड्रामा फैमिली मैन 2 सीरीज के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (Best Actress) के सम्मान से नवाजा गया है और इसके बाद वे ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं. मनोज बाजपेयी को भी इस सीरीज के लिए बेस्ट एक्टर का ओटीटी अवॉर्ड मिला है.
Congratulations!
The award for the Best Actor in a Drama Series (Female) goes to #Samantha for #TheFamilyMan2 at the #MyGlammFilmfareOTTAwards 2021. pic.twitter.com/mGeU9Bgn0d
— Filmfare (@filmfare) December 9, 2021
सामंथा रुथ प्रभु ने इसी वेब सीरीज से डिजिटल प्लेटफार्म (Samnath Debut on OTT) पर डेब्यू किया था और पहली बार में ही वे सबकी चहेती स्टार बन गई हैं. कहानी में वे ‘राजी’ नाम की महिला का किरदार निभाती हैं जो कि आतंकियों से मिली होती है. राजी के रोल में सामंथा बहुत की खूखार दिखती हैं जो पुलिस वालों को लंबे समय तक चक्मा देकर एक फैक्ट्री में काम करती है और बाद में कत्ल करार फरार हो जाती है.
‘फैमिली मैन’ (Family Man Web Series) में सामंथा के अभिनय को देखकर हर कोई दंग रह गया था और इससे ‘मजिली’, ‘रंगस्थलम’ फेम एक्ट्रेस को एक नई पहचान मिली है. बात अगर उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर करें तो उनके पास तमाम फिल्में हैं. सामंथा ‘शकुंतलम’ (shakuntalam) में लीड रोल में नजर आएंगी जबकि पुष्पा में वे स्पेशल आइटम नंबर में आ रही हैं.
वहीं उन्होंने कुछ दिन पहले ही फिलिप जॉन (Philip John) की फिल्म ‘अरेंजमेंट ऑफ लव’ (Arrangements of Love’) को भी साइन किया है जो उनकी पहली विदेशी मूवी होगी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
[ad_2]