[ad_1]
हरियाणा की ‘देसी क्वीन’ सपना चौधरी (Sapna Choudhary) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपने ठुमको से लाखों दिलों पर राज करने वाली सपना, वीर साहू (Veer Sahu) की सपनों की रानी है. दोनों की शादी की खबर में लोगों को चौका दिया था. दोनों ने साल 2020 जनवरी में गुपचुप शादी की थी. हालांकि इसके पीछे की वजह भी सामने आई थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सपना चौधरी और वीर साहू की लव स्टोरी ( Sapna Chodhary Love Story) कैसे परवान चढ़ी और शुरू कैसे हुई.
वीर साहू (Veer Sahu) और सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की नैन एक बार में नहीं लड़े. वीर साहू ने जब पहली बार सपना को मिले थे तो खासा पसंद नहीं आए थे. सपना चौधरी को भी वीर साहू पहली नजर में खडूस लगे थे. सपना ने अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए इस बारे में खुद एक इंटरव्यू में खुलासा किया था.
सपना चौधरी ने वीर के बारे में बताया कि जैसा उनका नाम है वैसा ही काम भी है. वीर संग अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए सपना चौधरी ने कहा था कि साल 2015-16 में पहली बार हिसार की लाडवा गोशाला के एक कार्यक्रम में मुलाकात हुई थी. पहली बार में सपना को वीर खडूस लगे थे. वह एक ऐसे आदमी थे, जिसे किसी से बात करना पसंद नहीं था और न किसी से मजाक करना.
सपना ने आगे बताया कि उनकी मुलाकात एक अवॉर्ड शो में हुई थी, लेकिन तब उन्होंने इग्नोर कर दिया था. लेकिन जब वीर से सपना ने बात की तो वो शर्मा गए और सोचने लगे अब तो बात करनी पड़ेगी. तब सपना को महसूस हुआ कि वह खडूस नहीं हैं. फिर सपना और वीर ने एक दूसरे को समझना शुरू कर दिया.
वहीं, वीर साहू ने सपना के लेकर अपने दिल की बात को जाहिर किया. उन्होंने कहा कि भले ही दुनिया की नजर में वो कुछ भी हों. वो मेरे लिए सबकुछ हैं. वीर ने आगे कहा कि मेरे लिए सपना सिर्फ अपनी सपना है, वो मेरी दोस्त है. उन्होंने कहा कि पहले मुझे ऐसा लगता था कि सपना चौधरी बस एक कलाकार ही हैं लेकिन जब करीब से सपना को जाना तो पता चल गया कि वो बाकी लोगों से निजी जिंदगी में एकदम अलग हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Sapna choudhary
[ad_2]