[ad_1]
Sayantani Ghosh Wedding: इस वेडिंग सीजन में कई सेलिब्रिटी कपल्स ने भी शादी के बंधन में बंध चुके हैं और कुछ बंधने जा रहे हैं. राजकुमार राव-पत्रलेखा (Rajkummar Rao-Patralekhaa) से लेकर ‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम नील भट्ट- ऐश्वर्या शर्मा (Neil Bhatt-Aishwarya Sharma) तक, कई सितारे अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर चुके हैं और अब इस लिस्ट में नया नाम जुड़ गया है नागिन (Naagin) फेम सायंतनी घोष (Sayantani Ghosh) का. सायंतनी घोष ने अपने बॉयफ्रेंड अनुग्रह तिवारी (Anugrah Tiwari) के साथ कोलकाता में शादी की. इस शादी में उनके परिवार और कुछ करीबी ही शामिल हुए.
सायंतनी और अनुग्रह ने एक निजी समारोह में सात फेरे लिए. जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. सायंतनी ने खुद अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए ये खुशखबरी शेयर की है. फोटो शेयर करते हुए सायंतनी लिखती हैं- ‘और ऐसे ही मैं मिस से मिसेज बन गई.’
फोटोज में वह साड़ी में बेहद सिंपल लुक में नजर आ रही हैं. दूसरी दुल्हनों की तरह लहंगा ना चुनकर सायंतनी ने अपनी शादी के लिए एक लाल रंग की साड़ी चुनी थी. उन्होंने हैवी ईयरिंग और कुछ ज्वेलरी से अपना लुक कम्प्लीट किया था. साथ ही बाल में गजरा लगाया था, जिसने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए.
सायंतनी घोष ने अपनी शादी की पहली फोटो शेयर की है.(फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @sayantanighosh0609)
सायंतनी के फोटो शेयर करते ही उनके फैंस और सेलिब्रिटी फ्रेंड्स ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया है. सायंतनी के कई दोस्तों ने फोटोज पर प्रतिक्रिया देते हुए उनके सिंपल लुक और च्वॉइस की तारीफ की है. बता दें, एक्ट्रेस ने पहले ही साफ कर दिया था कि उनकी शादी एक निजी और सिंपल समारोह होगी.
उन्होंने बिना किसी तामझाम और ज्यादा मेहमानों के, सिंपल अंदाज में ही अनुग्रह के साथ सात फेरे लिए. सायंतनी घोष ने हाल ही में अपनी शादी पर बात करते हुए कहा था – ‘हम दिखावे वाले कपल नहीं हैं. हमार चीजें प्राइवेट हैं. हमारी जर्नी भी बेहद सिंपल रही है, इसलिए हमारी शादी भी बेहद सिंपल रहेगी.’ सायंतनी कहती हैं कि वह बिना किसी तामझाम के एक दम सिंपल शादी करने जा रही हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
[ad_2]