[ad_1]
नई दिल्ली. बॉलीवुड के फिल्म स्टार शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) और उनकी पत्नी पूनम सिन्हा (Poonam Sinha) सहित उनके बेटे कुश सिन्हा के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate- ED) को संदीप दबाधे नाम के एक शख्स ने अपनी शिकायत भेजकर इस मामले को तफ्तीश करने का आवेदन दिया है. दरअसल, पुणे स्थित वगोली इलाके में रहने वाले शिकायतकर्ता संदीप दबाधे द्वारा दिए गए लिखित आरोप के मुताबिक ये मामला एक हेक्टेयर जमीन से जुड़ा हुआ है, जिसे शत्रुघ्न सिन्हा और उनके परिजनों द्वारा गलत तरीके से दिखाने का आरोप है.
इस मामले में ईडी मुख्यालय के वरिष्ठ सूत्र के मुताबिक इस शिकायत को पूर्ण तौर पर जांच एजेंसी ईडी के तफ्तीश करने वाली टीम द्वारा जांचा-परखा जाएगा कि क्या वाकई में ये मामला मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (Money Laundering Act) यानी पीएमएलए (PMLA) के तहत आता है या नहीं? उसके बाद ही अगर उस एक्ट के तहत ये मामला आएगा तभी इस केस को टेकओवर किया जाएगा, अन्यथा उस केस को ईडी द्वारा दर्ज नहीं किया जाएगा.
क्या है शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ जमीन से जुड़ा फर्जीवाड़ा का आरोप?
जांच एजेंसी के सूत्र के मुताबिक ये मामला फिलहाल स्थानीय थाना से जुड़ा हुआ है. वकोली के हवेली तहसील में रहने वाले शिकायतकर्ता संदीप दबाधे ने पुलिस और ईडी को दिए हुए शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि- उसके मृत पिता के नाम पर करोड़ो रुपये की करीब एक हेक्टेयर भूमि को शत्रुघ्न सिन्हा और उसके परिजनों द्वारा अपना दिखाने की कोशिश की गई है, जिसे वो लोग बेचना भी चाह रहे थे. ये संपत्ति संदीप के पिता गोरख दबाधे के नाम पर थी, जिसे अब सिन्हा परिवार द्वारा ये बताया जा रहा है कि साल 2002 में उसके पिता द्वारा उन लोगों को प्रदान किया गया था.
2007 में संदीप के पिता का हुआ था निधन
साल 2007 में संदीप के पिता की मौत हो गई थी. इसलिए इस संपत्ति पर सिर्फ संदीप का हक है. लिहाजा इसी बात के मद्देनजर ये मामला स्थानीय कोर्ट उसके बाद अब जांच एजेंसी के दरवाजे तक जा पहुंचा है, लेकिन शुरुआती इनपुट्स के आधार पर ऐसा लगता है कि ये मामला ईडी का बनता ही नहीं है, इसलिए जांच एजेंसी इस मामले को औपचारिक तौर पर कैसे देखती है, ये देखना लाजमी होगा, जल्द ही ईडी इस मामले पर औपचारिक तौर पर जवाब दे सकती है.
शत्रुघ्न सिन्हा के बयान का है इंतजार
इस मामले में जिस तरह से फिल्मस्टार शत्रुघ्न सिन्हा और उनके परिजनों पर आरोप लगा है, फिलहाल उनके तरफ से कोई औपचारिक तौर पर बयान या खंड़न नहीं आया है, जिसका इंतजार भी किया जा रहा है, लेकिन इस मामले में स्थानीय पुलिस की तफ्तीश रिपोर्ट के बाद ही केंद्रीय जांच एजेंसी आगे कार्रवाई करेगी, इसलिए स्थानीय पुलिस की तफ्तीश किस मोड़ पर जाएगी ये देखना लाजमी होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: ED, Shatrughan Sinha
[ad_2]