[ad_1]
करीना कपूर खान और सैफ अली खान (Kareena Kapoor Khan Saif Ali Khan) के बड़े बेटे तैमूर अली खान का आज बर्थडे (Taimur Ali Khan Birthday) है. जितनी चर्चा करीना-सैफ की होती है, उतनी ही उनके नन्हे नवाब की भी होती है. बॉलीवुड स्टारकिड में सबसे बड़ा नाम तैमूर का ही है. सोशल मीडिया पर अक्सर उनकी प्यारी तस्वीरें और वीडियो वायरल होती रहती हैं. तैमूर कभी अपनी मम्मी के साथ योगा करते दिख जाते हैं, तो कभी अपने डैडी के साथ गार्डेनिंग करते नजर आते हैं. लोगों को करीना-सैफ के लाडले के बारे में जानने की हमेशा इच्छा रहती है. तो आइए हम आपको दिखाते हैं, तैमुर के कुछ मस्ती भरे पलों को.
पैपराजी के चहेते हैं तैमूर
तैमूर अली खान अक्सर अपनी मम्मी करीना कपूर और पापा सैफ अली खान के साथ स्पॉट किए जाते हैं. जब भी तैमूर पैपराजी के कैमरे के सामने आते हैं, तो वो बड़े अदब के साथ सभी से पेश आते हैं. किसी स्टार की ही तरह तैमूर, कैमरे की तरफ हाथ हिलाते नजर आते हैं. इस वीडियो में तैमूर अपने पापा और छोटी बहन इनाया के साथ दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सबसे पहले सैफ अपनी कार में बैठते हैं, उनके पीछे तैमूर आ रहे हैं, फिर इनाया दिखाई देती हैं. पैपराजी के कैमरे को देखते ही तैमूर, हाथ हिलाते हैं और कहते हैं, ‘क्या मैं जा सकता हूं’? यह वीडियो बेहद वायरल हुआ था.
जब एक्साइटमेंट में सर दरवाजे से टकरा गया
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि करीना कपूर सबसे पहले अपनी कार से उतरती हैं और वो पैपराजी की तरफ हाथ हिलाती हैं. तैमूर पैपराजी को देख एक्साइटेड हो जाते हैं, वो भी कार से जल्दबाजी में उतरते हैं और उनकी तरफ हाथ हिलाते हैं, फिर तेजी के साथ घर के अंदर जाने की कोशिश करते हैं. इस हड़बड़ी में तैमूर का सर दरवाजे से टकरा जाता है. यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब देखा गया था.
हमेशा मस्ती के मूड में रहते हैं तैमूर
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि तैमूर अपनी मां के साथ घर से बाहर आ रहे हैं, जैसे ही वो घर से बाहर आते हैं वो पैपराजी को देख एक्साइटेड हो जाते हैं और जंप करते है.
मीडिया फ्रेंडली हैं तैमूर
इस वीडियो में तैमूर अपनी मां करीना और पापा सैफ अली खान के साथ एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं, जैसे ही पैप्स ने उन्हें बाय कहा, वो भी बॉय कहते हुए अपनी कार की तरफ बढ़ जाते हैं. उनका यह अंदाज, लोगों को भा गया था.
ऐसे ही कई वीडियोज सोशल मीडिया में वायरल हुए हैं, जिसमें तैमूर पैपराजी के साथ दोस्ताना व्यवहार करते दिखाई दिए हैं. तैमूर का जन्म 20 दिसंबर 2016 को हुआ था. 21 फरवरी 2021 को तैमूर के छोटे भाई जहांगीर अली खान का जन्म हुआ था. जहांगीर को सभी प्यार से जेह बुलाते हैं. करीना-सैफ अपने छोटे बेटे को मीडिया के कैमरों से दूर रखती हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
[ad_2]