[ad_1]
साउथ सिनेमा (South Cinema) के मशहूर गीतकार Seetharama Sastry का मंगलवार की शाम को निधन हो गया. उन्होंने 66 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस (Seetharama Sastry Death) ली. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो लंबे समय से फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे थे. KIMS अस्पताल द्वारा जारी एक मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि उनकी मौत शाम 4.07 बजे हुई. उन्हें 24 नवंबर निमोनिया होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और तभी से वो आईसीयू में थे.
प्रधानमंत्री समेत कई सेलेब्स ने जताया शोक
गीतकार Seetharama Sastry के निधन पर पीएम मोदी (PM Modi) समेत कई सेलेब्स ने शोक व्यक्त किया है. नरेद्र मोदी ने लिखा, ‘सिरीवेन्नेला सीताराम शास्त्री के निधन से दुखी हूं. उनकी कई रचनाओं में उनकी बहुमुखी प्रतिभा को देखा जा सकता है. उन्होंने तेलुगू को पॉपुलर बनाने के लिए काफी कोशिश की. उनके परिवार के लिए मेरी संवेदनाएं. ओम शांति.’
इसके साथ ही एस एस राजामौली (SS Rajamouli) ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है और इसे निजी क्षति बताया है. उनकी पोस्ट से साफ जाहिर है कि वो इससे काफी दुखी हैं. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘ये मेरे लिए निजी क्षति है. शास्त्री ने आगामी फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) के गीत दोस्ती लिखा है.’ उन्होंने ये भी बताया कि ‘आरआरआर के संगीत वीडियो के लिए उन्होंने उनके पेपर पर हस्ताक्षर भी करवाए , जिसे शूट करने की प्लानिंग की गई थी. दुर्भाग्य से वो उस वक्त बीमार हो गए थे.’ इसके अलावा उनके निधन पर महेश बाबू (Mahesh Babu), राम चरण (Ram charan), जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और नानी (Nani) जैसे कलाकारों ने भी शोक व्यक्त किया है.
खैर, अगर सिरीवेन्नेला सीताराम शास्त्री के करियर की बात की जाए तो वो अब तक 3000 से भी ज्यादा फिल्मों के लिए गाने लिख चुके हैं. उनका जन्म 20 मई, 1955 को चेम्बोलु में हुआ था. उन्हें साउथ में ग्यारह राज्य नंदी पुरस्कार और चार फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया था.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: South cinema, South cinema News
[ad_2]